Logo
Itel P55+ : 13 फरवरी को आईटेल के नए लॉन्च्ड मोबाइल Itel P55 और P55+ की पहली सेल होने जा रही है। इस सस्ते फोन में आपको 16 जीबी की रेम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल रहा है। ऐसे में बेहद सस्ते फोन में आपको शानदार खूबियां मिल रही हैं। 

Itel P55+ : आईटेल ने हाल ही में भारत में Itel P55 Series पेश की है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन Itel P55 और Itel P55+ को लॉन्च कर दिए हैं। कल 13 फरवरी को दोनों मोबाइल की पहली सेल होने जा रही है। 

सस्ते फोन में मिल रहीं ये खूबियां 

1. प्रोसेसर : गेमिंग लर्वस को इस फोन में नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिल सकता है। इसके प्रोसेसर में  Octa core T606 चिपसेट दिया गया है। 

2. बैटरी और चार्जिंग : आईटेल p55 सीरीज में 45w की सुपर चार्जिंग मिलती है। फोन में चार्जिंग के तीन मोड मिलते हैं। साथ ही इसमें 5000mAh बैटरी मिलती है। 

3. रैम : आइटल का नया फोन 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। इसलिए, 10 हजार रुपए में आपको मल्टीटास्किंग का बेहतर फीचर मिलेगा। 

4. स्टोरेज : स्टोरेज को लेकर भी आईटेल का यह फोन आपको पसंद आ सकता है। फोन में 256GB स्टोरेज दी गई है। कंपनी का दावा है कि यूजर 1 लाख से ज्यादा फोटोज, 1000 से ज्यादा टीवी सीरीज एपिसोड और 5000 से ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।

5. प्रीमियम लुक : अगर आपको कम कीमत पर ऐसा फोन चाहिए जो प्रीमियम लुक के साथ आता हो तो आइटल का यह डिवाइस आपको पसंद आ सकता है। इस फोन को कंपनी एलिगेंट वेगन लेदर फिनिश डिजाइन के साथ पेश करती है।

6. कैमरा : कंपनी का यह फोन 50MP AI कैमरा के साथ आता है। फोन में आपको सुपीरियर इमेज क्वालिटी मिलती है। फोन में आपको सुपर क्लियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा मिलता है।

कितनी है Itel P55+ की कीमत
Itel P55+ को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में पेश किया है। यह फोन 8GB+8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। कंपनी का यह मोबाइल 10 हजार रुपए में लॉन्च किया गया है। लेकिन पहली सेल में आप इसे और कम कीमत में अपना बना सकते हो। बैंक ऑफर्स के साथ आप इस मोबाइल को 9,499 रुपए में खरीद सकेंगे।

5379487