Logo
itel P55, P55 Plus Launched In India: आईटेल ने अपने P55 P55, P55+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस हैं और इनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है।

itel P55, P55 Plus Launched In India: आईटेल ने भारतीय बाजार में एक साथ दो-दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये दोनों डिवाइस itel P55 P55 और P55 Plus हैं, जो दमदार फीचर्स से लैस हैं। कंपनी ने इन दोनों को एक एंट्री लेवल डिवाइस के तौर पर पेश किया है, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। यहां हम इन दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

itel P55, P55 Plus के स्पेसिफिकेशन
आईटेल पी55 और पी55+ स्पेसिफिकेशन के मामले में काफी समान हैं लेकिन डिजाइन के मामले में थोड़े अलग हैं। प्लस मॉडल एक वेगन लेदर का बैक पैनल प्रदान करता है जबकि बेस वेरिएंट में ग्लॉसी फिनिश है। हुड के तहत, दोनों मॉडल UNISOC T606 से लैस हैं।

सबसे खास बात ये है कि कंपनी P55 में 16GB तक वर्चुअल रैम विस्तार का सपोर्ट देती है, जबकि P55+ में 8GB रैम विस्तार का सपोर्ट मिलता है। आसान भाषा में कहें तो आईटेल पी55 मॉडल भारत का पहला फोन है जो तकनीकी रूप से इस सेगमेंट में 24GB रैम प्रदान करता है। बेस वेरिएंट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज, जबकि प्लस मॉडल के साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

यह भी पढ़ेंः G24 Power के बाद एक और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा मोटोरोला, जारी किया टीजर

दोनों डिवाइस 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं। हालांकि, आईटेल P55+ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और P55 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें डायनामिक बार के साथ DOT-इन स्क्रीन और दोनों मॉडलों पर 90Hz रिफ्रेश रेट है। हैंडसट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए, P55 सीरीज में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। अन्य फीचर्स के तौर पर इन दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ेंः TCL ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, 5010 mAh बैटरी के साथ मिलेगा 6.75 इंच डिस्प्ले

itel P55, P55 Plus की कीमत, उपलब्धता और कलर ऑप्शन
आईटेल P55 तीन कलर ऑप्शन- मूनलाइट ब्लैक, ऑरोरा ब्लू और ब्रिलियंट गोल्ड में आता है। दूसरी ओर, P55+ रॉयल ग्रीन और मेट्योर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जहां तक बात कीमत की है तो आईटेल पी55 के 3GB मॉडल की कीमत 7,499 रुपए से शुरू होती है, जबकि 8GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है।वहीं, P55+ सिंगल वेरिएंट (8GB + 256GB) में आता है, जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। आईटेल दोनों मॉडलों पर 500 रुपए की बैंक छूट भी दे रहा है, जिसकी पहली बिक्री 13 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

5379487