Logo
LG UltraGear OLED 32GS95UX-B launched: LG ने अपना एक नया UltraGear OLED 32GS95UX-B मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस डुअल-मोड OLED पैनल और 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ आता है।

LG UltraGear OLED 32GS95UX-B launched: LG ने अपनी फ्लैगशिप में विस्तार करते हुए एक नया OLED मॉनिटर लॉन्च कर दिया है। इसका नाम LG UltraGear OLED 32GS95UX-B है। इस मॉनिटर में डुअल-मोड OLED पैनल दिया गया है, जो दो अलग-अलग रिज़ॉल्यूशन और 2 रिफ्रेश रेट के साथ काम कर सकता है। डिवाइस में 3.5 mm ऑडियो जैक भी मिलता है। आपको बता दें, कंपनी ने इस डिवाइस को यूरोप में लॉन्च किया है। चलिए अब इस लेटेस्ट मॉनिटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं।  

LG UltraGear OLED 32GS95UX-B के स्पेसिफिकेशन 
UltraGear OLED 32GS95UX-B में 31.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका नेटिव 4K रिज़ॉल्यूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल है और इसकी रिफ्रेश रेट 240 Hz है। यह मॉनिटर 0.03 ms GtG रिफ्रेश रेट के साथ 480 Hz के शानदार रिफ्रेश रेट के साथ 1080p के रिज़ॉल्यूशन पर स्विच करने में सक्षम है।

मॉनिटर 98.5% DCI-P3 कलर स्पेस कवरेज और 275 निट्स ब्राइटनेस भी प्रदान करता है जो HDR कंटेंट देखते समय 400 निट्स तक बढ़ जाता है। डिज़ाइन के अनुसार, मॉनिटर में डिस्प्ले के चारों ओर सुपर थिन बेज़ेल हैं। स्टैंड बहुत कम जगह लेता है और ऊंचाई को एडजस्ट करने के साथ-साथ झुकाव, मोड़ और पिवट भी प्रदान करता है। स्टैंड में एक कटआउट भी है जिसके माध्यम से यूजर्स अपने केबल को क्लीन केबल मैनेजमेंट के लिए रूट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- Truecaller का धांसू फीचर! AI कॉल स्कैनर से फर्जी कॉल और Voice Scam की होगी छुट्टी; जानें उपयोग का तरीका 

कनेक्टिविटी के लिए, मॉनिटर में डिस्प्लेपोर्ट 1.4 (DSC), दो HDMI 2.1 (48 Gbps) पोर्ट, दो USB 3.0 टाइप-A पोर्ट, एक सिंगल USB टाइप-B पोर्ट और एक 3.5 mm ऑडियो जैक है। अतिरिक्त सुविधाओं में वेसा एडेप्टिवसिंक, Nvidia G-SYNC और AMD FreeSync प्रीमियम प्रो शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता
LG ने इस मॉनिटर को €1,399 (लगभग 1,27,204 रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह मॉनिटर फिलहाल जर्मनी, पोलैंड, नीदरलैंड और स्विटजरलैंड सहित कई यूरोपीय बाजारों में खऱीद के लिए उपलब्ध है। 

5379487