Logo
LinkedIn New AI Feature: टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने लिंक्डइन ने अपने प्लेटफॉर्म में यूजर्स के लिए धमाकेदार AI फीचर्स जोड़े हैं। ये एआई फीचर्स यूजर्स को जॉब सर्च करने और रिज्यूम बनाने में मदद करेंगे।

LinkedIn New AI Feature: प्रोफेशनल्स और एम्प्लॉयर्स के लिए बढ़े काम की बात हैं क्योंकि LinkedIn वर्कफोर्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से अपनी पसंद की जॉब भी ढूंढ सकते हैं और एक अच्छा सा रिज्यूल भी बना सकते हैं। आपको बता दें, LinkedIn ने AI-पावर्ड का पूरा सूट लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर की मदद से डिएक्टिवी और सक्सेस को बढ़ावा मिलेगा। चलिए अब इन फीचर के बारें में डिटेल से जानते हैं। 

LinkedIn New AI Feature की खूबियां  
LinkedIn का नया AI पावर्ड सूट कई फीचर्स के साथ है। इसमें AI-पावर्ड जॉब सर्च, बायोडाटा और कवर लेटर असिस्टेंस, Ai-ड्रिवन एक्सपर्ट असिस्टेंस और रिक्रूटर्स, पर्सनलाइज्ड लर्निंग,  मार्केटर्स और छोटे बिजनेस के लिए एडवांस टूल्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स एक अच्छी जॉब ढूंढने के लिए AI-पावर्ड जॉब एक्सपीरियंस का फायदा उठा सकते हैं। यह प्रोसेस बेहद आसान है।

इसमें जॉब सीकर कोच यूजर्स को सारी डिटेल पूछेगा और इन डिटेल के अनुसार आपका एक अच्छा सा रिज्यूम तैयार कर देगा। इसके बार फिर आपकी उसी के अनुसार जॉब ढूंढने में मदद करेगा। कंपनी का दावा है कि इस फीचर से 2030 तक वर्कप्लेस स्किल फील्ड में 68% तक चेंज आएगा। 

एआई फीचर के जरिए यूजर्स न केवल रिज्यूम और ढूंढ सकेंगे बल्कि प्रीमियम ग्राहक रियल टाइम में लिंक्डइन कोर्स के साथ जुड़ सकते हैं और अपने टॉपिक को भी पूछ कर क्लियर कर सकते हैं। इस फीचर से वर्कप्लेस के साथ-साथ बिजनेस पर्सन को भी काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि LinkedIn बिजनेस के लिए भी काफी सारे फीचर्स को लेकर आया है।

कंपनी का ये नया फीचर अब ग्लोबली लेवल पर उपलब्ध है। इसका छोटे बिजनेस प्रीमियम कंपनी लाभ उठा सकते हैं। यह फीचर्स कंपनियों को बिजनेस के लिए  AI-गाइडिड मैसेजिंग करेंगी क्योंकि इन्हें कस्टम CTA के साथ ग्रोथ बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। 

 

5379487