Logo
Meta server outage: बुधवार(11 दिसंबर) की रात मेटा के सर्वर डाउन होने से व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स को परेशानी हुई। चैटजीपीटी की सेवाएं भी बाधित रहीं। जानें क्या है वजह।

Meta server outage: बुधवार(11 दिसंबर) की रात मेटा के तीन बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स- व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक, अचानक ठप हो गए। इस आउटेज ने दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को प्रभावित किया। भारत में रात 11 बजे से यह समस्या शुरू हुई। व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हुई। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फीड अपलोड करना मुश्किल हो गया। थ्रेड्स ऐप भी इस आउटेज से प्रभावित हुआ। यह स्थिति करीब दो घंटे तक बनी रही, जिससे यूजर्स को बड़ी असुविधा हुई।  

क्या है मेटा सर्वर आउटेज की वजह?
मेटा के सर्वर डाउन होने का कारण अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कंपनी ने इसे एक "तकनीकी खामी" बताया है। मेटा ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि उनकी टीम समस्या को ठीक करने के लिए तेजी से काम कर रही है। बयान में यह भी कहा गया कि सर्विस को बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, इस समस्या का सटीक कारण मेटा की ओर से अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।  

मेटा ने क्या कहा?
मेटा ने एक्स पर बयान जारी करते हुए अपने ग्लोबल आउटेज की पुष्टि की। कंपनी ने कहा कि यह एक तकनीकी खामी के कारण हुआ, जिससे यूजर्स को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम एक्सेस करने में दिक्कत हुई। मेटा ने भरोसा दिलाया कि उनकी तकनीकी टीम तेजी से समस्या को ठीक करने में जुटी है। बयान में लिखा गया, "हम जानते हैं कि कुछ यूजर्स को हमारी ऐप्स एक्सेस करने में परेशानी हो रही है। हम इसे जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। असुविधा के लिए खेद है।"

ओपन एआई ने क्या कहा?
ओपन एआई ने भी एक्स पर बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि उनकी सर्विसेज, जैसे चैटजीपीटी और एपीआई, एक वैश्विक आउटेज का सामना कर रही हैं। ओपन एआई ने कहा, "हम इस समय आउटेज का सामना कर रहे हैं। हमने समस्या की पहचान कर ली है और इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं। असुविधा के लिए खेद है।" उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। यह बयान उनके यूजर्स को स्थिति की जानकारी देने और भरोसा दिलाने के लिए जारी किया गया।

यूजर्स को हुई भारी परेशानी
मेटा के सर्वर डाउन होने से यूजर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड और रिसीव नहीं हो रहे थे। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फीड रिफ्रेश करने में दिक्कतें थीं। ऐप बार-बार क्रैश हो रहे थे। मेटा की इस तकनीकी समस्या ने न सिर्फ मोबाइल यूजर्स बल्कि डेस्कटॉप वर्जन को भी प्रभावित किया। यूजर्स डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर अपनी शिकायतें दर्ज करते नजर आए।  

दुनियाभर में मेटा और ChatGPT की सर्विस ठप
मेटा के सर्वर डाउन होने के साथ ही OpenAI का चैटबॉट ChatGPT भी ठप हो गया। यह समस्या गुरुवार सुबह तक बनी रही। चैटजीपीटी और OpenAI की अन्य सेवाएं, जैसे API और Sora वीडियो जेनरेटर, भी प्रभावित रहीं। OpenAI ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि उनकी टीम ने समस्या की पहचान कर ली है और इसे जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इन दोनों तकनीकी आउटेज ने करोड़ों यूजर्स को असुविधा में डाल दिया।  

ये भी पढें: Social Media Ban: अब 16 साल से छोटे बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, इस देश ने कानून बनाकर लगाया प्रतिबंध

मेटा आउटेज पर मीम्स की बाढ़
मेटा के सर्वर डाउन होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। खासतौर पर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने इस स्थिति को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। "व्हाट्सएप डाउन," "इंस्टाग्राम डाउन," और "फेसबुक डाउन" जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे। यूजर्स ने मजेदार मीम्स, वीडियो और टिप्पणियों के जरिए मेटा और जुकरबर्ग को ट्रोल किया। यह ट्रेंड कुछ ही घंटों में वैश्विक स्तर पर वायरल हो गया।  

ये भी पढें: व्हाट्सएप डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज: गुरुग्राम पुलिस ने लिया एक्शन, अपराधियों के सबूत मिटाने के आरोप

एक्स पर ट्रेंड हुए जुकरबर्ग और व्हाट्सएप
मेटा आउटेज के दौरान मार्क जुकरबर्ग और व्हाट्सएप एक्स पर ट्रेंड करने लगे। यूजर्स ने जुकरबर्ग पर मजाकिया टिप्पणियां और मीम्स शेयर किए। वहीं, कुछ यूजर्स ने एलन मस्क के ट्विटर को सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बताया। "मेटा डाउन" और "जुकरबर्ग" जैसे शब्द पूरी रात ट्रेंडिंग लिस्ट में रहे। हालांकि, सुबह तक सभी कंपनियों ने अपनी सर्विसेज रीस्टोर कर दी।

5379487