Logo
Moto G04 Launch date, Color Option Confirm: मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी 04 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट, कलर ऑप्शन और डिजाइन की पुष्टि कर दी है।

Moto G04 Launch date, Color Option Confirm: मोटोरोला ने भारत में Moto G34 5G और Moto G24 Power स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद अब Moto G04 को पेश करने की तैयारी की है। कंपनी ने एक टीजर जारी करते हुए डिवाइस की लॉन्च डेट, डिजाइन और  कलर ऑप्शन की पुष्टि की है।

Moto G04 में भारत में कब होगा लॉन्च
मोटोरोला इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी टीजर के मुताबिक, Moto G04 भारत में कि 15 फरवरी को लॉन्च होगा और यह चार कलर ऑप्शनः ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा। ऐसा प्रतीत होता है यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है।

भारत में यह डिवाइस 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आएगा और यह सेल के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ OPPO का तगड़ा स्मार्टफोन, डाइमेंशन 7050 SoC के साथ मिलेगा

Moto G04 के संभावित स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला मोटो G04 में 6.6 इंच की स्क्रीन होगी जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ डिस्प्ले मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि Moto G04 Unisoc T606 SoC द्वारा संचालित होगा। मोटो जी04 में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। आगे की तरफ इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः 108MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आ रहा Honor का धाकड़ स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी भी पावरफुल

इस फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है और यह संभवतः MyUX स्किन के साथ एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ पहले से इंस्टॉल आएगा। अन्य फीचर्स के तौर पर आपको इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G VOLTE, WI-FI, ब्लूटूथ 5.1, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। मोटोरोला के नए फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिल सकती है।

5379487