Logo
Moto G05 Launch: मोटोरोला ने अपना नया सस्ता फोन Moto G05 लॉन्च किया है। फोन में शानदार 50Mp कैमरा, ब्राइट डिस्प्ले और 5200mAh बैटरी मिलती है।

Moto G05 Launch in India: मोटोरोला ने 2025 का अपना पहला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Moto G05 को भारत में लॉन्च कर दिया है। G-सीरीज़ कंपनी की सबसे सफल सीरीज़ में से एक रही है, जो न केवल बजट-फ्रेंडली है, बल्कि कई प्रीमियम फीचर्स भी प्रदान करती है। Moto G05 में 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले और आकर्षक डिज़ाइन है। फोन में वेगन लेदर रियर पैनल है और इसमें कई रंगों के विकल्प उपलब्ध हैं। आइए अब फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Moto G05: कीमत और उपलब्धता
Moto G05 की कीमत ₹6,999 रखी गई है। यह फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 13 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट, Motorola.in और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Moto G05 दो रंगों में उपलब्ध होगा: Forest Green और Plum Red, जो वेगन लेदर डिज़ाइन के साथ हैं।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत धड़ाम: 14 हजार से कम में मिलेगा 108MP कैमरा और 5G परफॉर्मेंस

Moto G05: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Moto G05 में 6.67 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 1000-निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इसका डिज़ाइन स्लिम और नॉच-लेस है और इसे Gorilla Glass 3 से प्रोटेक्टेड किया गया है, जिससे यह ज्यादा टिकाऊ बनता है। मोटोरोला का दावा है कि यह डिस्प्ले अपने सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले है, जो धूप में भी बाइव्रेंट डिस्प्ले प्रदान करता है। इसके अलावा, यह ऑटोमेटिक मोड में 90Hz से 60Hz तक रिफ्रेश रेट को कंटेंट के आधार पर एडजस्ट करता है, जिससे बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Atmos द्वारा संचालित हैं, और Hi-Res ऑडियो भी है। डिस्प्ले में Water Touch Technology भी है, जो गीले या पसीने से सने हाथों में सेंसिटिविटी को एडजस्ट करती है। फोन में IP52 रेटिंग है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है।

Android 15 और कैमरा
Moto G05 भारत का पहला स्मार्टफोन है जो Android 15 के साथ आता है। Android 15 में बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल, सुरक्षा फीचर्स और डिवाइस को पर्सनलाइज़ करने के अधिक ऑप्शन हैं।

ये भी पढ़ेः- Oppo मचाएगा धमाल: 9 जनवरी को एक साथ 4 नए स्मार्टफोन होंगे लॉन्च; बैटरी-कैमरा करेगा फिदा

कैमरा की बात करें तो Moto G05 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम है, जो Quad Pixel टेक्नोलॉजी और Night Vision Mode के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो Face Retouch के साथ क्रिस्प और इनेहांस्ड सेल्फी प्रदान करता है। फोन में कई कैमरा मोड्स जैसे पोर्ट्रेट, टाइम लैप्स, लाइव फिल्टर, पैनोरमा और लेवलर भी हैं। इसके अलावा Google Photo Editor, Magic Unblur, Magic Eraser और Magic Editor जैसे टूल्स भी उपलब्ध हैं।

प्रोसेसर और बैटरी
Moto G05 MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है। इसमें 4GB LPDDR4x RAM और 64GB UFS2.2 स्टोरेज है, जिसे RAM Boost फीचर के द्वारा 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे मल्टीटास्किंग बेहतर होती है। इसके अलावा, स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलने का दावा करती है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

5379487