Logo
Moto G24, Moto G04 Launched: मोटोरोला ने अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G24 और Moto G04 को लॉन्च किया है। ये दोनों बजट स्मार्टफोन हैं। यहां दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है।

Moto G24, Moto G04 Launched: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला इन दिनों एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने सबसे 5G फोन के रूप में Moto G34 5G को पेश करके सभी को चौंका दिया। अब इस फोन के लॉन्च हुए एक महीने भी पूरे नहीं हुए कि ब्रांड ने मार्केट में एक साथ दो और सस्ते फोन को पेश करके धमाल मचा दिया। कंपनी ने जिन दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, वे Moto G24 और Moto G04 है। इस फोन को कीमत भी 10 हजार रुपये के आस-पास रखी गई है। चलिए मोटो जी 24 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Moto G24 के स्पेसिफिकेशन
दोनों स्मार्टफोन के बीच मोटो जी 24 अधिक प्रीमियम ऑप्शन है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, HD+ रेजोल्यूशन और 537 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के तहत, डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G85 SoC से लैस है जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का भी ऑप्शन प्रदान करती है, जिसकी मदद से इंटरनल स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। G24 की मोटाई 7.99mm और वजन 180 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः भारत में आ रहा ऑनर का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, सामने आए सारे डिटेल

कैमरे के मोर्चे पर, मोटो जी 24 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर शामिल है। कैमरे के साथ रियर में एलईडी फ्लैश लाइट का भी ऑप्शन मिलता है, जिसका मतलब है कि आप रात में भी बेहतर फोटो क्लिक कर सकते हैं। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स के तौर पर मोटो जी 24 में 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14 OS आधारित My UX पर काम करता है और यह IP52 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है।

Moto G04 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिवाइस UNISOC T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह मॉडल 4GB या 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः सैमसंग के नए फोन पर टूट पड़े भारतीय ग्राहक, महज 3 दिनों में 2.5लाख लोगों ने किया प्री-बुक, जानिए कीमत

कैमरे के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अन्य फीचर्स के तौर पर आपको इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर, IP52 डस्ट और रेजिस्टेंस, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एंड्रॉइड 14 ओएस आधारित माई यूएक्स और ब्लूटूथ 5.1। आयाम के संदर्भ में, इस डिवाइस का वजन भी 180 ग्राम है और मोटाई 7.99 मिमी है।

Moto G24, Moto G04: कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इन दोनों फोन को वर्तमान में यूरोपीय बाजार में पेश किया है। जहां तक कीमत की बात है तो Moto G04 की कीमत 119 यूरो (लगभग 10,700 रुपये, 129 अमेरिकी डॉलर) है, जबकि Moto G24 की कीमत 129 यूरो (लगभग 11,500 रुपये, 140 अमेरिकी डॉलर) है। मोटो G04 को कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जबकि, G24 आइस ग्रीन, पिंक लैवेंडर, ब्लूबेरी और मैट चारकोल में आता है।  उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इन दोनों फोन को अन्य देशों में पेश किया जा सकता है।

Moto G34 5G के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

5379487