Logo
Moto G24 Power Launch In India: मोटोरोला ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर G24 Power स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत मात्र 8,999 रुपये रखी है।

Moto G24 Power Launch In India: मोटोरोला भारतीय बाजार में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में Moto G24 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड ने G सीरीज में एक और स्मार्टफोन को जोड़ा है। यह नया स्मार्टफोन Moto G24 Power है। कंपनी ने इसे एक एंट्री लेवल फोन के तौर पर पेश किया है। यहां इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित अन्य जानकारियां दी गई है।

Moto G24 Power के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, HD+ रेजोल्यूशन और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। डिवाइस में 8GB तक का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। इसका मतकब है कि डिवाइस के रैम को बढ़ाकर 16GB तक किया जा सकता है।

कैमरे के लिए इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर है। कंपनी ने इस फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक देती है, जो 30W टर्बो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः 16GB रैम, 100W चार्जिंग सपोर्ट वाला OnePlus 12 की भारत में सेल शुरू, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर डिटेल्स

हैंडसेट एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित My UX कस्टम स्किन पर काम करता है। अन्य फीचर्स के तौर पर, आपको इस फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.0, आईपी52 पानी और धूल रेजिस्टेंस, और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।

Moto G24 Power की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Moto G24 Power को दो कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू और इंक ब्लू वेरिएंट में लॉन्च किया है। साथ ही यह दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में भी आता है। इसमें 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत मात्र 8,999 रुपये है। जबकि, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 7 फरवरी 2024 से Flipkart, ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

CH Govt hbm ad
5379487