Moto G45 5G launched soon: Motorola ने भारत में पहले ही G-सीरीज के दो फोन, जैसे Moto G64 5G और Moto G85 5G लॉन्च कर दिए हैं। Lenovo के स्वामित्व वाला यह ब्रैंड अब एक नए G-सीरीज फोन के आने की जानकारी दे रहा है। जहां एक तरफ अफवाहों का बाजार Moto G35 5G के आने की अटकलें लगा रहा है, वहीं SmartPrix की एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि ब्रैंड Moto G45 नाम के एक और मिड-रेंजर पर भी काम कर रहा है। चलिए अब इस अपकमिंग डिवाइस के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालते हैं।
Moto G45 5G का डिज़ाइन
Moto G45 5G में आगे की तरफ़ चंकी बेज़ल के साथ एक पंच-होल स्क्रीन है। फ़ोन के बैक पैनल में एक उठा हुआ कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें एक डुअल-कैमरा सेटअप और एक पिल-शेप्ड LED फ़्लैश है। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जैसे ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा।
ये भी पढ़ेः- Noise Buds N1 Pro लॉन्च: क्वाड माइक ENC, 60 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा बहुत कुछ; देखें कीमत
Moto G45 5G के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)
रिपोर्ट के अनुसार, Moto G45 5G में 6.5 इंच का LCD पैनल होगा जो HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट और 4 GB RAM होगा। दुर्भाग्य से, रिपोर्ट में डिवाइस की स्टोरेज क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
G45 में 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसे USB-C पोर्ट का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और इसके बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा।
ये भी पढ़ेः- Noise Buds N1 Pro लॉन्च: क्वाड माइक ENC, 60 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा बहुत कुछ; देखें कीमत
भारत में Moto G45 5G की कीमत (अफवाह)
रिपोर्ट के अनुसार, Moto G45 5G की कीमत लगभग 15,000 रुपये (~$178) होगी। जहां तक लॉन्च की बात है, तो इसे इस महीने के अंत में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।