Logo
Moto G45 VS Vivo T3 Lite: मोटोरोला ने हाल ही में अपने Moto G45स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो वीवो के Vivo T3 Lite फोन को टक्कर देता है। दोनों डिवाइस 10 हजार रुपए से कम कीमत में आते हैं। यहां जानिए दोनों में सबसे ज्यादा पावरफुल कौन है..

Moto G45 VS Vivo T3 Lite: क्या आप 10 हजार रुपए के बजट में एक अच्छा 5जी फोन लेने का प्लान बना रहे हैं? तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। दो बड़ें स्मार्टफोन ब्रांड मोटो और वीवो ने हाल ही में अपने लेटेस्ट पॉकेट फ्रेंडली फोन को लॉन्च किया है। खास बात है कि इनकी कीमत 10 हजार रुपए के अंदर है। इनका नाम Moto G45 5G और Vivo T3 Lite है। यहां हम इन फोन का कंपैरिजन बता रहे हैं ताकि आप इन दोनों ऑप्शन में से अपने लिए किसी एक का चुनाव कर सकें। आइए जानते हैं... 

Motorola G45 के स्पेसिफिकेशन और कीमत 
Moto G45 5G पर 6.45-इंच की HD+ स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा संरक्षित है और इसकी अधिकतम चमक 500 निट्स है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 सीपीयू, जो 6nm तकनीक का उपयोग करता है, स्मार्टफोन को अंदर से पावर देता है। ग्राफिक्स संचालन की मांग के लिए, इसे एड्रेनो 619 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 128GB UFS 2.2 स्टोरेज को समायोजित कर सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, और 8GB तक LPDDR4X RAM है।

ये भी पढ़ेः- Vivo Y300 Pro: वीवो ला रहा 80W चार्जिंग सपोर्ट और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला धांसू फोन; देखें फीचर 

5,000 mAh की बैटरी जो 18W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, Moto G45 5G को पावर देती है। इस गैजेट के साथ, मोटोरोला तीन साल के सुरक्षा फ़िक्स और एक साल के OS अपग्रेड का वादा कर रहा है। Moto G45 5G की कीमत ₹10,999 है। 

Vivo T3 Lite: स्पेसिफिकेशन और कीमत 
वीवो टी3 लाइट 5जी में 6.56 इंच की एचडी+ एलसीडी स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 840 निट्स है। फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 ग्रेड, 3.5mm पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर, जो 6nm तकनीक पर बना है, सभी ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को पावर देता है और इसे माली-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। 128GB तक eMMC5.1 स्टोरेज और 6GB तक LPDDR4x RAM सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त, ग्राहकों के पास 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प है।

ये भी पढ़ेः- Amazon Sale: iPhone 14 पर मिल रहा हजारों रुपए का बंपर डिस्काउंट, अमेजन पर मची लूट; जल्द करें ऑर्डर

इसके कैमरों के संबंध में, T3 लाइट 5जी में पीछे की तरफ डुअल शूटर कॉन्फ़िगरेशन है जिसमें एक प्राइमरी 50MP सेंसर और एक सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी है। इस फोन के 4GB RAM/128GB वेरिएंट की कीमत 10,978 रुपए से शुरू होती है।  

Moto G45 VS Vivo T3 Lite: कौन बेहतर है?
दोनों ही फोन बेस वैरिएंट में 4GB RAM/128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं। हालांकि हम आपको किसी भी फोन को खरीदने की सलाह नहीं देते है। लेकिन Moto G45 ज़्यादा पावरफुल है, जो Snapdragon 6s Gen 3 चिप द्वारा संचालित है, जबकि Vivo T3 Lite में Dimensity 6300 SoC है। स्टाइल के मामले में भी Moto सबसे आगे है और Vivo T3 के बॉक्सी और प्लास्टिक कंस्ट्रक्शन की तुलना में रियर पर हाई-एंड वेगन लेदर फिनिश है। 

5379487