moto G64 5G launched today: टेक कंपनी मोटोरोला 16 मार्च को अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G64 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन होगा। इस फोन में कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 (ऑक्टाकोर) प्रोसेसर भी दे रही हैं।
इसके अलावा, कंपनी ने कहा है कि इस पावरफुल फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जिसके बारे में दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा है। इसका मतलब है कि यह एक मिड-रेंज हैंडसेट होगा। हालांकि इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में कंपनी लॉन्च से पहले ही जानकारी दे चुकी है। चलिए जानते है इसके बारे में डिटेल से...
Motorola Moto G64 5G की कीमत
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। कंपनी इस फोन में तीन कलर ऑप्शन- मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलैक में पेश करेगी। ग्राहक आज से ही इस फोन को फ्लिकार्ट की साइट से खरीद सकेंगे।
Motorola Moto G64 5G के स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आए विवरण पर नजर डालें, तो मोटोरोला जी 64 5जी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, मोटोरोला के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट आता है। प्राइमरी कैमरे को 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। डाइमेंशन 7025 मूल रूप से डाइमेंशन 7020 चिप का एक ओवरक्लॉक्ड वर्जन है, जो Moto G54 को भी संचालित करता है।
नए प्रोसेसर को 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। यह 12GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि आपको इस फोन में कुल 24GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, Moto G64 5G को लेकर कहा गया है कि यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा।
ये भी पढ़ेः- वीवो के अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा, चिपसेट और बैटरी मिलेगी पावरफुल
फोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन IP52 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा होगी।
ये भी पढ़ेः- 2 दिन में हो जाएगी खत्म, जल्द देखें स्मार्टफोंस पर बेस्ट डील्स