Logo
Moto Pad: मोटोरोला भारत में नए Moto Pad 60 Pro और Book 60 को 17 अप्रैल को लॉन्च करेगा। इनमें दमदार बैटरी, शानदार प्रोसेसर समेत कई धमाकेदार फीचर्स है।

Moto Pad 60 Pro and Book 60: मोटोरोला भारतीय बाजार में जल्द ही अपना धाकड़ स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Stylus को लॉन्च करने जा रहा है। अब कंपनी ने पुष्टि है कि वह देश में 17 अप्रैल को दो अन्य धमाकेदार Moto Pad 60 Pro और Book 60 को भी लॉन्च करेगा।

इन लैपटॉप के प्रो वेरिएंट में 10,200mAh की विशाल बैटरी उपलब्ध है, जो 45W चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। साथ ही दोनों डिवाइस में दमदार प्रोससेर और शानदार डिस्प्ले उपलब्ध है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करता है। यहां हम इन आने वाले लैपटॉप की बैटरी क्षमता, डिस्प्ले, फीचर्स और अन्य डिटेल्स बता रहे हैं। आइए देखें....  

ये भी पढ़े-ः चार 50MP कैमरे वाला धाकड़ फोन लाया OPPO: 6100mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite चिप से है लैस!  

Moto Pad 60 Pro के मुख्य फीचर्स 
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, मोटो पैड 60 प्रो 12.7 इंच की LCD स्क्रीन से लैस है, जिसमें 3K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह Dimensity 8300 चिपसेट पर चलता है । इसमें पावर के लिए 10,200mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है।

टैबलेट बॉक्स से बाहर Android 15 बेस्ड सॉफ्टवेयर पर रन करेगा। इसके अलावा, बेहतर मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए इसमें जेबीएल (JBL) द्वारा ट्यून किए गए एक क्वाड-स्पीकर सिस्टम शामिल हैं। मोटोरोला बॉक्स में मोटो पेन प्रो स्टाइलस (Moto Pen Pro stylus) को भी बंडल करता है, जिससे यह एक प्रोडक्टविटी-फोक्स्ड डिवाइस बन जाता है।

Moto Book 60 key specifications
दूसरी ओर, Moto Book 6 एक हल्का लैपटॉप है जिसका वजन सिर्फ 1.4 किग्रा है। इसमें 2.8K रिज़ॉल्यूशन और 500 NITS पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच OLED पैनल है। हुड के तहत, यह एक Intel Core 7 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।

ये भी पढ़े-ः Motorola Edge 60 Stylus: Pen सपोर्ट और 68W चार्जिंग के साथ 15 अप्रैल को होगा लॉन्च, चेक करें डिटेल्स

यह लैपटॉप 60WH की बैटरी से पैक है और USB-C के माध्यम से 60W चार्जिंग का समर्थन करता है। ऑडियो क्वालिटी को डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के जरिए बढ़ाया गया है, जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। यह दो अलग -अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा- Wedge Wood (नीला) और Bronze Green।

Moto Book 60 और Pad 60 Pro की कीमत 
मोटोरोला ने फिलहाल Moto Book 60 और Pad 60 Pro की कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह यह देखना दिलचस्प होगा कि मोटो बुक कैसे निकलता है, क्योंकि ब्रांड ने पहले भी मार्केट में कुछ टैबलेट लॉन्च किए हैं, लेकिन यह बाजार में आने वाली पहली मोटोरोला नोटबुक होगी।
 

5379487