Logo
Moto Razr 50 Ultra: मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन रेजर 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस के स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ गए हैं।

Moto Razr 50 Ultra: मोटोरोला एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो दमदार फीचर्स से लैस होगा। यह अपकमिंग स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले ओनलीक्स ने इस मोटोरोला के इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं। तो आइए अबतक सामने आए इस फोन के विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Moto Razr 50 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा फोन को कंपनी पुराने मॉडल मोटो रेजर 40 अल्ट्रा के उत्तराधिकारी के तौर पर पेश करेगी, जिसमें 6.9 2640 x 1080 रेजोल्यूशन वाला फ्लेक्सिबल पोलेड इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच कवर डिस्प्ले है। ऐसे में उम्मीद है कि मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में भी रेजर 40 अल्ट्रा के समान स्पेसिफिकेशन होंगे।

हालांकि, चिपसेट को स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 से नए जारी स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 में अपग्रेड किया गया है। लीक के अनुसार, इसे 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। एक और बड़ा अपग्रेड इस फोन का रियर कैमरा सिस्टम है। 12MP और 13MP सेंसर को 50MP सेंसर से बदल दिया गया है। कथित तौर पर अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस को 2x टेलीफोटो कैमरा में बदल दिया गया है। हालांकि, फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा नए मॉडल में भी मौजूद होगा।

यह भी पढ़ेंः Motorola का धांसू 5G फोन हुआ फिर सस्ता, 4 हजार की छूट पर जल्द करें Order, मिलेगा दमदार कैमरा

Moto Razr 50 Ultra में 3800mAh से थोड़ी बड़ी 4000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करेगा। डिवाइस को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग मिल सकता है, जिसका मतलब है कि डिवाइस 1.5 मीटर तक पानी में डूबा रह सकता है। हालांकि, यह धूल से सुरक्षित नहीं है। फोन eSIM सपोर्ट भी देगा। एंड्रॉयड 14 पर आधारित एक कस्टम स्किन यूआई को सपोर्ट करने वाला कंपनी का यह पहला क्लैमशेल फोन होगा।

Moto Razr 50 Ultra कब होगा लॉन्च?
वर्तमान में कंपनी ने इस फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि यह फोन अगले महीने यानी जून 2024 में दस्तक दे सकता है। जहां तक कीमत की बात है तो भारत में इसकी प्राइस 89,999 रुपए हो सकती है।

5379487