Motorola Edge 50 Ultra Launch Date In India: मोटोरोला ने भारत में एज 50 अल्ट्रा की लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन मोटोरोला एज 50 सीरीज (Motorola Edge 50 Series) का तीसरा डिवाइस होगा। इससे पहले इस लाइनअप में इससे पहले एज 50 फ्यूजन और एज 50 जैसे फोन लॉन्च हो चुके हैं। नया फोन सीरीज का टॉप मॉडल है, जिसे लेकर कंपनी ने कहा है कि इसे भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए फ्लिपपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुके है, जो ये भी पुष्टि करता है कि डिवाइस इसी प्लेटफॉर्म के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा भारत में इस दिन होगा लॉन्च (Motorola Edge 50 Ultra Launch date In India)
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा भारत में 18 जून, मंगलवार को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। भारतीय मॉडल में इसके वैश्विक मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन होने की पुष्टि की गई है। इसमें बैक पैनल से एक एलिवेटिंग स्क्वायर कैमरा आइलैंड है, जिसमें 50MP OIS मेन सेंसर, एक सेकेंडरी लेंस और एक पेरिस्कोप यूनिट है। डिवाइस में IP68 सर्टिफिकेशन होगा और यह वुड फिनिश और लेदर बैक पैनल ऑप्शन में आएगा।
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा पैनटोन-मान्यता प्राप्त 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,500 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिला है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन 125W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को को 3 साल के लिए OS अपडेट प्रदान करेगी।
माइक्रोसाइट से पता चलता है कि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा कई AI फीचर्स के साथ आएगा। इनमें AO मैजिक कैनवस, AI अडैप्टिव स्टेबिलाइजेशन और बहुत कुछ शामिल हैं। फोन को स्मार्ट कनेक्ट की सुविधा देने वाला दुनिया का पहला फोन भी बताया जा रहा है जो आपको कई डिवाइस को आसानी से कंट्रोल और सिंक करने की अनुमति देगा।
वर्तमान में कीमत की पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि कंपनी लॉन्च के दौरान ही Motorola Edge 50 Ultra की कीमत से पर्दा उठाएगी।