Motorola Edge 50 Ultra: मोटोरोला 3 अप्रैल को भारत में मोटोरोला एज 50 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 से लैस होगा। कहा जा रहा है कि एज 50 सीरीज में अन्य मॉडल- जैसे एज 50 फ्यूजन और एज 50 अल्ट्रा भी शामिल हो सकते हैं। अल्ट्रा वेरिएंट को चीन में मोटो एक्स50 अल्ट्रा और अमेरिका में मोटोरोला एज+ 2024 कहा जा सकता है। अब, भारतीय बाजार में लॉन्च से पहले AndroidHeadlines की एक नई रिपोर्ट में Edge 50 Ultra के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है। इसके अलावा, चीन के एक लीकर ने डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।
Motorola Edge 50 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक के मुताबिक, Motorola Edge 50 Ultra/Moto X50 Ultra का डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। रियर कैमरा सेटअप में f/1.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। कुछ लीक में बताया गया है कि मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ 72mm फोकल लेंथ और 3x या 5x ऑप्टिकल जूम के साथ जुड़ा हुआ है।
हुड के तहत, डिवाइस स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 4,500mAh की बैटरी से लैस होगा। लीक से यह भी पता चलता है कि डिवाइस 50W वायरलेस चार्जिंग और 125W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला एज 50 प्रो अल्ट्रा को एज 50 प्रो की तरह Hello UI आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः POCO C61 की भारत में सेल शुरू , कीमत मात्र ₹6,999
Motorola Edge 50 Ultra में OLED डिस्प्ले होगा
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के रेंडर से पता चलता है कि इसमें सामने की तरफ कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले है। इसके बैक पैनल में तीन कैमरे हैं, साथ में एक लेजर ऑटोफोकस यूनिट, एक माइक्रोफोन और एक ट्रिपल LED फ्लैश है।
यह भी पढ़ेंः 8GB रैम, 6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला पावरफुल फोन, कीमत मात्र ₹7,799
इसके अलावा, स्मार्टफोन के दाहिने किनारे पर वॉल्यूम और पावर के लिए बटन हैं। वहीं, स्मार्टफोन की नीचे के साइड में एक स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक सिम स्लॉट है। सामने आए इमेज से पता चलता है कि मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा तीन कलर ऑप्शनः पीच फज, ब्लैक और लाइट बेज में आएगा।