Logo
Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: सैमसंग अपना तगड़ा फोन Galaxy S24 और वहीं मोटोरोला Edge 50 Ultra को लेकर आया है। ये फोन कीमत में लगभग समान है, लेकिन इनके फीचर्स में भारी अंतर है।

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है। अब लोग काफी जल्दी अपने पुराने फोन को बदलकर नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन खऱीदना पसंद करते हैं। ऐसे में यदि आप भी कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसमें धांसू फीचर्स के साथ शानदार सेल्फी कैमरा हों, तो मोटोरोला और सैमसंग इस सेगमेंट में कई जबरदस्त स्मार्टफोन पेश करते हैं।

वहीं हाल ही में 60 हजार रुपए की कीमत में इन दोनो ब्रांड ने हैंडसेट को लॉन्च किया गया है। सैमसंग अपना तगड़ा फोन Samsung Galaxy S24 और मोटोरोला अपना Motorola Edge 50 Ultra को लेकर आया है। ये फोन कीमत में लगभग समान है, लेकिन इनके फीचर्स में भारी अंतर है। यहाँ मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा और सैमसंग गैलेक्सी S24 के स्पेक्स, कैमरा, डिस्प्ले और फ़ीचर की तुलना की गई है, ताकि आप यह तय कर सकें कि कौन सा स्मार्टफ़ोन आपकी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे बेहतर है।

ये भी पढ़ेः- Flipkart Flagship Sale: Samsung, Apple सहित इन स्मार्टफोन पर मिल रही बड़ी छूट, टॉप डील्स; देखें लिस्ट

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: कलर-डिजाइन
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
वजन: 197 ग्राम
सुरक्षा: गोरिल्ला ग्लास विक्टस
कलर: फ़ॉरेस्ट ग्रे, नॉर्डिक वुड, पीच फ़ज़

सैमसंग गैलेक्सी S24
वजन: 168 ग्राम
सुरक्षा: गोरिल्ला ग्लास
कलर: एम्बर येलो, कोबाल्ट वायलेट, मार्बल ग्रे, ओनिक्स ब्लैक

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: डिस्प्ले किसका बेस्ट? 

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24
Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24 display

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
साइज: 6.7 इंच
रिज़ॉल्यूशन: 1220x2712 पिक्सल
सुरक्षा: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस

सैमसंग गैलेक्सी S24
साइज: 6.2 इंच
सुरक्षा: गोरिल्ला ग्लास

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: परफॉर्मेंस में कितना दम? 
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 14
चिपसेट: क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8s जेन 3

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24
Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24 Performance

सैमसंग गैलेक्सी S24
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 14 + वन UI 6
चिपसेट: Exynos 2400

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: मेमोरी और स्टोरेज
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
रैम: 12GB
इंटरनल स्टोरेज: 512GB

सैमसंग गैलेक्सी S24
रैम: 8GB
इंटरनल स्टोरेज: 128GB, 256GB, 512GB

ये भी पढ़ेः- EarFun Air Pro 4 लॉन्च: aptX लॉसलेस ऑडियो के साथ मिलेगा ANC सपोर्ट; देखें कीमत-फीचर  

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: कैमरे में अंतर
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
रियर कैमरा: 50MP + 50MP + 64MP 
सेल्फी कैमरा- 50-मेगापिक्सल

सैमसंग गैलेक्सी S24
रियर कैमरा: 50MP+ 12MP + 10MP 
सेल्फी कैमरा: 12MP

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: बैटरी और चार्जिंग

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24
Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24 battery

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा
बैटरी: 4,500mAh, नॉन-रिमूवेबल

सैमसंग गैलेक्सी S24
बैटरी: 4,000mAh, नॉन-रिमूवेबल

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: कीमत लगभग समान
फ्लिपकार्ट पर  मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा (12 GB RAM | 512 GB ROM) 54, 999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S24 (8 GB RAM | 256 GB ROM) फोन 79,999 रुपए की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Open Apex Edition: 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और VIP Mode के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Motorola Edge 50 Ultra Vs Samsung Galaxy S24: कौन-सा ज्यादा बेस्ट? 
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा और सैमसंग गैलेक्सी S24 दोनों ही हाई-एंड स्मार्टफोन हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी-अपनी अनूठी खूबियाँ हैं। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा अपने हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग के साथ बेहतरीन है। इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी S24 में हाई रिज़ॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले, अधिक इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के विकल्प और कुल मिलाकर अधिक बहुमुखी कैमरा सेटअप है। गैलेक्सी S24 कुल मिलाकर मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की तुलना में कॉम्पैक्ट और संचालित करने में आसान है। 

5379487