Logo
Motorola Edge 60 Fusion: मोटोरोला के धांसू फोन Edge 60 Fusion की भारत में सेल शुरू हो गई है। पहली सेल के तहत फोन पर 2 हजार की भारी छूट मिल रही है।

Motorola Edge 60 Fusion First Sale: मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Fusion को भारत में लॉन्च किया था। अब इस फोन की पहली सेल आज (बुधवार) से शुरू हो गई है। इसमें IP68 + IP69 रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट बिल्ड के साथ MIL-810H प्रमाणन भी है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है।

इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है, जिसे 12GB तक RAM के साथ जोड़ा गया है। मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यहां हम इस लेटेस्ट फोन का ऑफर प्राइस और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Motorola Edge 60 Fusion की कीमत और ऑफ़र:
भारत में मोटोरोला एज 60 फ्यूजन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹22,999 से शुरू होती है जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹24,999 है। इसे आज (बुधवार) दोपहर 12:00 बजे IST से Flipkart और मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है। यह तीन रंग विकल्पों : Pantone Amazonite, Pantone Slipstream, और Pantone Zephyr में उपलब्ध है।  

ये भी पढ़े-ः TECNO POVA 7 सीरीज का टीजर जारी, भारत में जल्द होगी एंट्री

खरीदारों को Axis Bank और IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड्स से किए गए लेन-देन पर ₹2,000 का तत्काल डिस्काउंट मिलेगा। वैकल्पिक रूप से, वे एक्सचेंज पर ₹2,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। Flipkart पर Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का तत्काल डिस्काउंट भी मिलेगा।

Motorola Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशन:
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 6.7 इंच का 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) क्वाड कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें 300Hz तक का टच सैंपलिंग रेट है, और इसमें Water Touch 3.0 टेक्नोलॉजी और HDR10+ सपोर्ट भी है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i से सुरक्षा मिली हुई है।

यह MediaTek Dimensity 7400 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसके ग्राफिक्स को Arm Mali-G615 MC2 GPU द्वारा संभाला जाता है। यह Android 15 आधारित Hello UI पर चलता है, और मोटोरोला तीन साल तक OS और चार साल तक सुरक्षा अपडेट देने का दावा करता है।

ये भी पढ़े-ः Philips ने मचाया धमाल: भारत में लॉन्च किए धांसू TWS ईयरबड्स, नेकबैंड और स्पीकर, 60 घंटे तक बैटरी के साथ शानदार ऑडियो

ऑप्टिक्स: मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर है, जिसका f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस (f/2.2 अपर्चर) और एक डेडिकेटेड 3-इन-1 लाइट सेंसर है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (f/2.2 अपर्चर) है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है।

कनेक्टिविटी: मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, AGPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शंस हैं। इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जो 68W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

5379487