Logo
Motorola SmartPhone: मोटोरोला अपने नए फोल़्डेबल फोन Edge 60 Pro and Razr 60 Ultra को 24 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। यहां हम लॉन्च से पहले दोनों फोन की कीमत और फीचर बता रहे हैं।

Motorola Edge 60 Pro and Razr 60 Ultra: मोटोरोला भारत में 15 अप्रैल को अपना पहला स्टाइलस स्मार्टफोन Edge 60 Stylus को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अब ब्रांड ऑफिशियली तौर पर घोषणा की है कि वह ग्लोबली मार्केट में अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को भी लाने वाला है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक इन हैंडसेट के नाम की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इनका नाम Motorola Edge 60 Pro और Motorola Razr 60 Ultra होने की उम्मीद है। इस बीच, हाल ही में सामने एक नई आई लीक रिपोर्ट ने इन हैंडसेट की चिपसेट और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन और कई महत्वपूर्ण फीचर्स का खुलासा किया है। 

ये भी पढ़े-ः Samsung Galaxy M56 17 अप्रैल को होगा लॉन्च: 8GB रैम, स्लिम डिजाइन और तगड़ें AI टूल से है लैस, जानें कीमत

मोटोरोला के फोल्डेबल फोन कब होंगे लॉन्च
मोटोरोला ने एक ब्लॉग के जरिए अपने नए स्मार्टफोनों के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि 24 अप्रैल को वह एक इवेंट में नए फोन लॉन्च करेगी। मोटोरोला ने टीज़र के साथ लिखा है, "कुछ आइकॉनिक आ रहा है।" हालांकि फोन के नाम अभी ऑफिशियल नहीं बताए गए हैं, लेकिन टीज़र वीडियो में दो तरह के फोन दिख रहे हैं – एक आम बार शेप वाला स्मार्टफोन और दूसरा फोल्ड होने वाला क्लैमशेल डिज़ाइन वाला हैंडसेट। ऐसा माना जा रहा है कि ये डिवाइस Motorola Edge 60 Pro और Razr 60 Ultra हो सकते हैं। 

Motorola Edge 60 Pro और Razr 60 Ultra की कीमत (अपेक्षित)
मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की कीमत चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में 12GB + 512GB विकल्प के लिए EUR 1,346.90 (लगभग Rs. 1,24,000) होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत समान रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए EUR 649.89 (लगभग Rs. 60,000) होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े-ः OPPO Enco Free4 लॉन्च: जबरदस्त साउंड क्वालिटी और AI फीचर्स के साथ आया शानदार ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, जानें कीमत

Motorola Edge 60 Pro और Razr 60 Ultra के फीचर्स (अपेक्षित)
लीक रिपोर्ट की मानें तोमोटोरोला एज 60 प्रो एक कर्व्ड डिस्प्ले और एक वेगन लेदर बैक पैनल के साथ आ सकता है जिसमें मौजूदा एज 60 फ्यूजन वेरिएंट जैसा ही रियर कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन होगा। इसके बाएं किनारे पर iPhone 16 जैसा एक्शन बटन भी हो सकता है। इसे नीले, हरे और बैंगनी रंग में पेश किए जाने की उम्मीद है।

इस बीच, मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा संभवतः स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC, 6.96-इंच OLED मुख्य डिस्प्ले, 4-इंच कवर स्क्रीन और 68W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह डार्क ग्रीन, रियो रेड, पिंक और वुडन फ़िनिश विकल्पों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

5379487