Motorola Edge 60 Stylus: मोटोरोला भारत में अपनी Stylus सीरीज का पहला फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन का नाम Motorola Edge 60 Stylus है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही फोन के रंग विकल्पों और लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारियां साझा कर दी हैं। इसके साथ ही, फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट से फोन में इनबिल्ट स्टाइलस, Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ अन्य फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। यह हैंडसेट हाल ही में भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च हुए Motorola Edge 60 Fusion सीरीज का हिस्सा माना जा रहा है। आइए अब इस अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्च डेट, फीचर्स-स्पेसिफिकेशन और एक्सपेक्टेड प्राइस के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Motorola Edge 60 Stylus: कब होगा लॉन्च?
मोटोरोला ने अधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Edge 60 Stylus की लॉन्च डेट की पुष्टि की है। ब्रांड इस हैंडसेट को भारतीय मार्केट में 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा। यह डिवाइस ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) आधिकारिक मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर के माध्यम से बेचा जाएगा। फ्लिपकार्ट पर हैंडसेट की माइक्रोसाइट लाइव है, जहां फोन को Flex Your Creativity कैप्शन के साथ दिखाया गया है। इससे फोन के मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।
Motorola Edge 60 Stylus की भारत में एक्सपेक्टेड कीमत
मोटोरोला के इस हैंडसेट की कीमत को लेकर पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है। दावा किया जा रहा है कि यह इनबिल्ट स्टाइलस वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। टिपस्टर के लीक अपडेट के मुताबिक Motorola Edge 60 Stylus भारत में केवल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, जिसकी कीमत 22,999 रुपये हो सकती है।
Motorola Edge 60 Stylus के फीचर्स
मोटोरोला के नए Edge 60 Stylus फोन में 6.67-इंच 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) 2.5D OLED डिस्प्ले उपलब्ध है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। साथ ही इसमें पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी होगी जो 68W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। धूल और पानी से बचाव के लिए हैंडसेट में IP68 सर्टिफिकेशन की सुविधा भी मिलेगी। आप्टेक्स के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा होने की उम्मीद है।
Motorola Edge 60 Stylus के लीक स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला एज 60 स्टाइलस 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 3,000nits पीक ब्राइटनेस लेवल और SGS लो ब्लू लाइट वाला डिस्प्ले पैनल होगा। साथ ही डिस्प्ले में मोशन ब्लर रिडक्शन सर्टिफिकेशन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला 3 प्रोटेक्शन के साथ एक्वा टच सपोर्ट होगा। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 SoC के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी।
फोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन को सपोर्ट करेगा। यह एंड्रॉइड 15-आधारित हैलो यूआई स्किन के साथ आएगा और इसे दो साल तक प्रमुख ओएस अपग्रेड और तीन साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। ऑप्टिक्स के लिए, मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और एक डेडिकेटेड 3 इन 1 लाइट सेंसर शामिल होगा। फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
वेबसाइट पर मौजूद तस्वीरें पुष्टि करती हैं कि इनबिल्ट स्टाइलस को निचले किनारे पर एक स्लॉट में रखा जाएगा। एज 60 स्टाइलस डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड डुअल स्टीरियो स्पीकर यूनिट से लैस होगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल नैनो सिम, 5G, 4G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, ग्लोनस, गैलीलियो, NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल होंगे। मोटोरोला एज 60 स्टाइलस में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि फोन को MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलेगी। इसका साइज़ 162.15x74.78x8.29mm होगा और इसका वज़न 191g होगा।