Motorola G54 5G Available With Huge Discount: आज के समय में भारतीय ग्राहकों द्वारा मोटोरोला के फोन को खूब पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि कंपनी भी भारत में एक से बढ़कर एक और हर बजट सेगमेंट में नए डिवाइस को लॉन्च कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक मोटोरोला का शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। यहां हम आपको एक ऐसे मोटोरोला फोन के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए के आस-पास है और उसमें कैमरे से लेकर बैटरी तक और प्रोसेसर से लेकर डिस्प्ले तक सभी बेहतरीन हैं। यानी आपको इस फोन को वीडियो गेम खेलने और हाई क्वालिटी में वीडियो देखने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। फोन का डिजाइन भी काफी शानदार है।
दरअसल, हम हम यहां जिस मोटोरोला के धांसू स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं वह Motorola G54 5G है। सबसे खास बात ये है कि इस दमदार स्मार्टफोन को इस दौरान फ्लिपकार्ट पर बड़ी छूट के साथ लिस्ट किया गया है। डिवाइस पूरे 6,000 रुपए की छूट के साथ लिस्टेड है। आइए ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Motorola G54 5G हो गया सस्ता
फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला जी 54 5जी का 12GB रैम वेरिएंट पूरे 6,000 रुपए की फ्लैट डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि, इसकी एमआरपी 21,999 रुपए है। यानी आपके पास 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले 5G फोन को 16 हजार रुपए में खरीदने का मौका है। हालांकि, फोन की कीमत और भी कम की जा सकती है। जिनके पास बेहतर कंडीशन में पुराना मोबाइल फोन है, तो वे उसे एक्सचेंज करके 14,950 रुपए तक की एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ पूरा लाभ मिले ही। एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन, कंपनी की पॉलिसी और एरिया पर डिपेंड करता है। इसलिए डिवाइस को ऑर्डर करने से पहले फ्लिपकार्ट की साइट पर विजिट करके ऑफर्स की पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें।
इतना ही नहीं ग्राहक मोटोरोला जी 54 5जी को EMI पर भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 2,667 रुपए/महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, Flipkart Axis Bank Card पर 5% कैशबैक भी दिया जा रहा है। अब आइए Motorola G54 5G के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ेंः Vivo T3 5G का लैंडिंग पेज Flipkart पर हुआ लाइव, डिजाइन का खुलासा
ऐसे हैं Motorola G54 5G के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन 6000 mAh Battery, Dimensity 7020 Processor और 6.5 इंच Full HD+ Display के साथ आता है। कैमरे के मोर्चे पर आपको इस फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है। डिवाइस 12 GB तक रैम और 256 तक स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज की क्षमता 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।