Logo
Motorola G73 5G Available With Huge Discount: अमेजन पर मोटोरोला के धाकड़ स्मार्टफोन G73 5G को भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 8GB रैम से लैस है। यहां ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

Motorola G73 5G Discount Offer: अगर आपका बजट 20 हजार रुपए से कम है और एक बढ़िया स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए मोटोरोला का G73 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वैसे तो इस फोन की MRP 21,999 रुपए है, लेकिन इस दौरान ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर इसे 4,399 रुपए की फ्लैट छूट के बाद 17,600 रुपए में लिस्ट किया गया है। इतना ही नहीं डिवाइस पर 200 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर 17,400 रुपए रह जाएगी।

इसके अलावा, अमेजन द्वारा ग्राहकों को मोटोरोला जी 73 को खरीदने के लिए EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। ग्राहक ₹853/महीने की शुरुआती EMI पर इस फोन को अपना बना सकते हैं। फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसकी जानकारी आप अमेजन की साइट से प्राप्त कर सकते हैं। अब, आइए Motorola G73 5G के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Motorola G73 5G Price In India
Motorola G73 5G Price In India

Motorola G73 5G के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में आपको 6.5 inch की बड़ी डिस्प्ले मिलेगा, जो एचडी + रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:09 है।

यह भी पढ़ेंः आइकू ने अपने नए स्मार्टफोन को किया टीज, ग्रीन कलर में गजब का लग रहा फोन

कैमरे के मोर्चे पर मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 8MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा है। डिवाइस 5000 mAh की पावरफुल बैटरी से लैस है, जो 30 वॉट की टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

5379487