Motorola Moto G Stylus 2024 Launch: मोटोरोला ने बाजार में अपना एक नया स्टाइलिश स्मार्टफोन का अनावरण किया है। यह नया फोन Moto G Stylus 2024 है, जिसे वर्तमान में यूएस मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले के साथ कई अन्य दमदार फीचर्स उपलब्ध हैं। नीचे इस फोन की कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Motorola Moto G Stylus 2024 के स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में सामने की तरफ 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिस्प्ले बेहतरीन विजुअल के साथ शानदार गेमिंग अनुभव प्रदान करता है।
कैमरे के मामले में, Moto G Stylus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 13MP का Ultrawide कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः Realme P1 Pro का नया कलर लड़कियों को बना देगा दिवाना, कीमत पुराने मॉडल के समान, जानें खासियत
स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी पैक से लैस आता है, जो 30W वायर्ड और15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यहां ध्यान देने की बात है कि कंपनी इस फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं देती है। यानी आपको फोन को चार्ज करने के लिए चार्जर अलग से खरीदना होगा।
Moto G Stylus में बैक साइड Vegan Leather डिजाइन है। अन्य खासियतों के तौर पर, आपको इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो के लिए डुअल स्पीकर और IP52 रेटिंग है।
Motorola Moto G Stylus 2024 की कीमत
फोन के 8GB+256GB वेरिएंट के लिए यूएस में 399 डॉलर कीमत रखी गई है। यानी भारतीय रुपए में इसकी कीमत ₹33,310 होगी। फिलहाल ब्रांड ने इसके भारतीय बाजार में लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।