Logo
Motorola Moto G04s Launched: मोटोरोला ने चुपके से Moto G04s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी हद तक Moto G04 के समान है। यहां नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

Motorola Moto G04s Launched: मोटोरोला ने जर्मनी में बिना शोर-गुल के नए Moto G04s स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस नए फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन काफी हद तक Moto G04 के समान है, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च की थी। हालांकि, दोनों स्मार्टफोन के बीच काफी अंतर है। यहां G04s की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Motorola Moto G04s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटो जी04एस में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जो 720 x 1612 पिक्सल (HD+) रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 269 PPI पिक्सेल डेंसिटी, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और लगभग 85 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। मोटोरोला के इस फोन का डायमेंशन 163.49 x 74.53 x 7.99mm और वजन 178 ग्राम है।

कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि, फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दोनों कैमरे 30fps तक FHD रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ेंः Motorola edge 50 Pro 5G की सेल शुरू, कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन जानें

Moto G04s Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। यह सिंगल कॉन्फिगरेशन में आता है जो 4GB रैम और 64GB यूएफएस 2.2 स्टोरेज प्रदान करता है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट ऑनबोर्ड है। फोन 8GB तक वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, डिवाइस के रिटेल पैकेज में 10W चार्जर शामिल है।

यह भी पढ़ेंः LG ने कर दिया कमाल, भारत में लॉन्च किए एक साथ तीन नए मॉनिटर, कीमत मात्र 6,299 रुपए से शुरू

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ प्रीलोडेड आता है, जो मोटोरोला के MyUX के साथ जुड़ा है। इस फोन में डुअल सिम, 4G VOLTE, WI-FI 802.11AC, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला एक सिंगल स्पीकर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है।

यह भी पढ़ेंः वीवो के नए फोन का पहला लुक आया सामने, 15 हजार से कम कीमत में जल्द होगा लॉन्च

Moto G04s की कीमत और उपलब्धता
जैसा कि ऊपर बताया, ब्रांड ने Moto G04s को वर्तमान में सिर्फ जर्मनी में लॉन्च किया है, जहां यह चार कलर ऑप्शन- कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज में उपलब्ध होगा। यह 119 यूरो (लगभग 10,745 रुपए) की कीमत के साथ प्री-ऑर्डर के लिए अमेजन जर्मनी पर लिस्ट है। जर्मनी में यह 30 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

5379487