MOTOROLA g24 Power Available With Huge Discount: क्या आप 10 हजार रुपए से कम कीमत में एक बढ़िया फोन की तलाश कर रहे हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर खबर पढ़ रहे हैं। यहां हम आपके लिए एक ऐसे फोन को लेकर आए हैं, जो इस दौरान फ्लिपकार्ट पर भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है। डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत घटकर महज 7,999 रुपए रह गई है। इतना ही नहीं इस फोन पर 1,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट अलग से मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपके हाथ में मात्र 6,999 रुपए में एक शानदार मोबाइल फोन आने वाला है। तो आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
दरअसल, हम यहां जिस फोन की बात कर रहे हैं वह मोटोरोला का g24 Power है। यह फोन इस समय भारत में लोकप्रिय बना हुआ है और ग्राहक इसे खूब खरीद रहे हैं। मोटोरोला के इस फोन में कई ऐसे दमदार फीचर्स मौजूद हैं जो महंगे फोन में उपलब्ध होते हैं। यही वजह है कि आम लोगों को यह फोन काफी भा रहा है। जहां तक बात इसकी कीमत और इसपर मिल रहे ऑफर की है तो आइए जानते हैं।
MOTOROLA g24 की भारत में क्या है कीमत?
वैसे तो इस फोन की एमआरपी 11,999 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इसे इस दौरान 4,000 रुपए की फ्लैट छूट के बाद महज 7,999 रुपए में बेच रहा है। इसके अलावा, एक्सिस (Axis), आईसीआईसीआई (ICICI) और एसबीआई (SBI) क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर (नियम और शर्तों के अनुरूप) 1000 रुपए की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इसका मतलब है कि आप बैंक ऑफर का लाभ लेकर मोटोरोला MOTOROLA g24 स्मार्टफोन को सिर्फ 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
यहां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट: 4GB/8GB में आता है। लेकिन हम ऊपर इसके बेस यानी 4GB रैम वेरिएंट की कीमत और ऑफर्स की जानकारी दी है। इसका 8GB वेरिएंट डिस्काउंट के बाद इस समय 8,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसपर भी 1,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट उपलब्ध है। अब, आइए इस फोन के खासियतों पर एक नजर डाल लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः Infinix Note 40 Pro Plus 5G की सेल शुरू, 2,000 रुपए सस्ते में जल्द करें ऑर्डर, चेक करें कीमत और फीचर्स
ऐसे हैं MOTOROLA g24 के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Mediatek Helio G85 Processor द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में सामने की तरफ 6.6 इंच बड़ी स्क्रीन है, जो HD+ (1612 x 720 Pixels) रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
यह भी पढ़ेंः iQOO ने लॉन्च किए एक साथ दो स्टाइलिश स्मार्टफोन, 6,000mAh बैटरी, डुअल कैमरे के साथ मिलेगा बहुत कुछ, जानिए कीमत
कैमरे के मोर्चे पर इस फोन में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि, सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000 mAh की बैटरी है, जो 30W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अंत में आपको बता दें कि MOTOROLA g24 एक 4G डिवाइस है।