Logo
Moto G54 5G Price cut In India: मोटोरोला ने अपने मोटो जी 54 5जी की कीमत में भारी कटौती की है। डिवाइस नई कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Moto G54 5G Price cut In India: मोटोरोला ने हाल ही में भारत में मोटो जी 34 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को एक बजट डिवाइस के रूप में पेश किया है। इसके लॉन्च के कुछ दिन बाद ही कंपनी ने अपने धाकड़ 5G स्मार्टफोन Moto G54 5G कीमत में भारी कटौती की है।

Moto G54 5G की कीमत हुई कम
आपको बता दें कि, मोटोरोला ने सितंबर 2023 में Moto G54 5G को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में जारी किया था। इसमें 8GB + 128GB और 12GB + 256GB ऑप्शन शामिल है। लॉन्च के दौरान इसकी शुरुआती कीमत क्रमशः 15,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब, ब्रांड ने फोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती है। जिसके बाद स्मार्टफोन की नई बेस शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, जबकि टॉप एंड मॉडल की कीमत 15,999 रुपये हो गई है।

नई कीमतें ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और भारत में एक लोकप्रिय ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर लाइव है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू, पर्ल ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।

Moto G54 5G के स्पेसिफिकेशन
Moto G54 5G में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और  256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः फ्लिपकार्ट, अमेजन के बाद अब इस प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई रिपब्लिक डे सेल, मिल रही 70% तक छूट

,स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कंपनी ने इस मॉडल को आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे एंड्रॉयड 14 अपडेट मिलने की पुष्टि हो गई है। अन्य खासियतों में आपको इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलेगी।

5379487