Logo
Motorola Moto G55 5G: मोटोरोला अपनी G सीरीज में लगातार नए-नए डिवाइस लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी एक और नया डिवाइस पेश करने की तैयारी में है, जो Moto G55 5G होने वाला है। लॉन्च से पहले अफकमिंग फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।

Motorola Moto G55 5G: मोटोरोला लगातार G-सीरीज का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने अब तक इस लाइनअप में Moto G64 5G, Moto G85 5G और Moto G45 5G जैसे  स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं। कहा जा रहा है कि कंपनी सीरीज में एक और नए पावरफुल स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो संभवतः Moto G35 5G है। इसके अलावा, एक नई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ब्रांड Moto G55 को भी पेश करने की योजना बना रही है।

Moto G55 5G की ऑफिसियल इमेज लीक
जाने-माने टिपस्टर इवान ब्लास ने आने वाले Moto G55 की फ्रंट-व्यू तस्वीरें शेयर की हैं। एक चंकी बॉटम बेजल की मौजूदगी स्पष्ट रूप से संकेत देती है कि यह एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन होगा। फोन की दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर की है। इसके निचले हिस्से में 3.5mm ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक USB-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल है। हालांकि, टिपस्टर ने इसके पिछले हिस्से के डिजाइन का खुलासा नहीं किया है।

Moto G55 5G: संभावित कॉन्फिगरेशन और कलर्स ऑप्शन
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto G55 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 8 GB रैम और 256 GB बिल्ट-इन स्टोरेज होगी। इसके अलावा, डिवाइस को ग्रे, ग्रीन और पर्पल कलर में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 42 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आइकू का पहला ईयरबड लॉन्च, कीमत 2,000 रुपए से भी कम

आपको बता दें कि Moto G55 5G को Moto G54 के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च किया जाएगा, जिसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में संभावना है कि इस साल भी नए मॉडल- Moto G55 5G को भी सितंबर, 2024 में पेश किया जाएगा।

Moto G35 के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि G35 4GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आएगा। इसे रेड, ग्रीन और ब्लैक जैसे कलर्स ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन Unisoc T760 चिप, 8G RSM, Android 14 और 20W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा।

5379487