Logo
Motorola Moto G85 5G: मोटोरोला एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम Moto G85 5G है। इस फोन को गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह जल्द ही बाजार में दस्तक देगा।

Motorola Moto G85 5G: मोटोरोला ने आज यानी 16 मई को भारतीय बाजार में एज 50 फ्यूजन फोन (Motorola Edge 50 fusion) को लॉन्च किया है। अब, कहा जा रहा है कि मोटोरोला अपने जी सीरीज के एक और नए डिवाइस पर काम कर रहा है, जो संभवतः Moto G85 5G है। मोटो जी 85 को स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। यह अपकमिंग डिवाइस Moto G84 5G के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा। आइए अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Moto G85 5G गीकबेंच पर हुआ लिस्ट
मोटो जी 85 5जी को ‘malmo’ कोडनेम वाले मदरबोर्ड के साथ गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। ऑक्टा-कोर सेटअप में 2.02GHz पर क्लॉक किए गए छह कोर और 2.30GHz पर टिक करने वाले दो कोर शामिल हैं। इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू है। हालांकि, प्रोसेसर का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 से लैस होगा। क्योंकि स्नैपड्रैगन 695 और 480 पर अलग-अलग क्लॉक स्पीड के साथ GPU पाया जाता है। फोन को 8GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 ओएस पर काम करेगा।

Motorola Moto G85 5G
Motorola Moto G85 5G Geekbench listing

Moto G85 5G का गीकबेंच स्कोर
गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में, स्मार्टफोन को क्रमशः 939 और 2,092 अंक मिले। बेंचमार्किंग डेटाबेस स्मार्टफोन के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं करता है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 FE की लॉन्च अब दूर नहीं, वन UI टेस्ट बिल्ड पर आया सामने, स्पेसिफिकेशन पर डालें एक नजर

रिपोर्ट्स के अनुसार, Moto G85 5G फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है और इसकी कीमत लगभग पुराने मॉडल के समान 20 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है।

Motorola Moto G84 5G के स्पेसिफिकेशन
मोटो G84 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है। इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन कैमरा है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 से लैस आता है और इसमें 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी है।

Motorola Edge 50 fusion के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

5379487