Motorola Moto S50 Neo: लेनोवो 25 जून को चीन में एक प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इस इवेंट में मोटोरोला के कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। ब्रांड ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह रेजर 50, रेजर 50 अल्ट्रा और मोटो एस50 नियो जैसे स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। इस बीच कंपनी ने मोटो एस 50 नियो को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Motorola Moto S50 Neo को मिलेगी 4 साल की वारंटी
कंपनी ने पुष्टि की है कि मोटो एस50 नियो 4 साल की वारंटी के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। प्रमोशन पोस्टर के अनुसार, इस वारंटी में एक स्टैंडर्ड 1 साल की वारंटी और एक कॉम्पलीमेंट्री 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
इससे पहले, Xiaomi, OnePlus, Lenovo और अन्य के कुछ मॉडल 2 साल की वारंटी दे चुके हैं, जिसमें Meizu की 20 और 21 सीरीज 3 साल की वारंटी प्रदान करती है। हालांकि, मोटोरोला S50 नियो अपनी 4 साल की वारंटी के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।
कंपनी ने एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ कैसे उठाया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वैश्विक बाजार के लिए S50 नियो को Moto G85 5G के रूप में रीब्रांड किया जाएगा। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि G85 फोन के साथ 4 साल की वारंटी के मिलेगी या नहीं।
Motorola Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटो S50 नियो में 6.6 इंच की OLED कर्व्ड-एज स्क्रीन है जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर प्रदान करती है। इसमें एक नया मिड-रेंज स्नैपड्रैगन चिपसेट और एक 7.59mm पतली बॉडी है।
यह भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला REDMI 13C 5G फोन हुआ ₹3500 सस्ता, मौका न गवाएं
फोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो संभवतः 33W रैपिड चार्जिंग को करेगा। कैमरे के मोर्चे पर आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। इच्छुक ग्राहक इसे ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।