Logo
Motorola razr 40: Motorola के एक प्रीमियम क्वालिटी वाले फोल्डेबल फोन की कीमत आधे से भी कम हो गई है। इस फोन का नाम razr 40 है, जो ऑनलाइन अमेजन की साइट पर मिल रहा है।

Motorola razr 40: क्या आप एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए Motorola razr 40 एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह फेल्डेबल फोन अमेजन पर 55 प्रतिशत की भारी-भरकम छूट के साथ मिल रहा है। खास बात है कि इस Smartphone पर ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह फोन 64MP कैमरा और  4200mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है। आइए इस फोन का ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जानते हैं। 

Motorola razr 40 का ऑफर प्राइस 
मोटोरोला का razr 40 स्मार्टफोन अमेजन पर अभी 55 प्रतिशत की धांसू छूट के साथ 44,999 रुपए में मिल रहा है। जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 99,999 रुपए है। इस प्रकार आप फोन को सीधे 55,000 तक की बड़ी बचत के साथ खऱीद सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास फोन को तुरंत खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो आप इसे 2,182 रुपए की मंथली ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। साथ आप अपना पुराने फोन कंपनी को देकर केवल 41,650 रुपए में Motorola razr 40 को खरीदा जा सकता है। 

Motorola razr 40 के स्पेसिफिकेशन 
8GB RAM और 256GB Storage की क्षमता वाला है यह फोन   6.9"" FHD+ pOLED display External display और 1.5"" OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें  64MP OIS का मैन कैमरा, Light Sensor और  13MP का सेकेंडरी कैमरा  Ultra wide/ macro के साथ दिया गया है।

ये भी पढ़ेः- LG ने Dolby Vision और ऑडियो वाली धांसू OLED evo C4 4K Smart TV की लॉन्च; जानें कीमत- स्पेसिफिकेशन 

फोन की मैन डिस्प्ले FHD+ (2640 x 1080) रिजॉल्यूश के साथ आती हैं। वहीं 413ppi External डिस्प्ले 194 x 368 282ppi रिजॉल्यूशन के साथ आती हैं। फोन की बॉडी को Corning Gorilla Glass Victus और  7000 series aluminum (frame) Vegan leather फिनिशिंग के साथ पेश किया गया है। 

बड़ी बैटरी के साथ  Snapdragon 7  प्रोसेसर भी 
Motorola razr 40 स्मार्टफोन 4200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। यह फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर रन करता है। इसके अलाा फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

ये भी पढ़ेः- Tyre Inflators Under 2000: टायर इंफ्लेटर के साथ बेफिक्र लंबे टूर का उठायें लुफ्त, टायर पंचर की समस्या को कहें बाय- बाय


 

jindal steel jindal logo
5379487