Logo
मोटो ने अपने मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा और एज 50 नियो फोन को नए कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन अब नए पैनटोन के 2025 कलर ऑफ द ईयर, 'Mocha Mousse' कलर में उपलब्ध होंगे।

Motorola Razr 50 Ultra and Edge 50 Neo Mocha Mousse Edition Launched: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपने फ्लैगशिप फोन Motorola Razr 50 Ultra, Razr+ और Edge 50 Neo को एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह फोन अब पैनटोन के 2025 कलर ऑफ द ईयर, 'Mocha Mousse' कलर में उपलब्ध होंगे। यह कॉफी कलर मोटोरोला के स्मार्टफोन लाइनअप में एक नया लुक लाता है। 

बता दें, मोटोरोला ने मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को जुलाई 2024 में क्लैमशेल-डिजाइन के साथ पीच फज, मिडनाइट ब्लू और स्प्रिंग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। वहीं,  Edge 50 Neo हैंडसेट को ग्रिसैले, नॉटिकल ब्लू, लैटे और पॉइन्सियाना कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला अब इन दोनों फोन को 2025 में एक नए कलर वेरिएंट में पेश करने जा रहा है, जो फोन के लुक में चार-चांद लगाएगा।  

ये भी पढ़ेः- Motorola G35 5G की लॉन्चिंग नजदीक: 10 हजार से भी कम में मिलेगा 50MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर; फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट  

मोटोरोला इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रेजर 50 अल्ट्रा और एज 50 नियो के मोचा मूस (Mocha Mousse) रंग वेरिएंट को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है, जो दर्शाता है कि ये ऑप्शन जल्द ही भारतीय स्टोर में उपलब्ध हो सकता हैं।

Motorola Razr 50 Ultra और Edge 50 Neo के नए कलर ऑप्शन की कीमत 
मोटोरोला के अपकमिंग हैंडसेट Motorola Razr 50 Ultra और Edge 50 Neo को नया पैनटोन 17-1230 मोचा मूस कलर वैरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसके बैक पैनल पर टेक्सचर्ड फिनिश के साथ ब्राउन टोन डिजाइन होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन लेटेस्ट कलर वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मोटो ने कहा है कि वह इन फोन को जल्द ही ग्लोबली मार्केट समेत चुनिंदा बाजारों में इस नए कलर वेरिएंट को पेश करेगा।

ये भी पढ़े-ः MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और पांच कैमरे के साथ TECNO ने PHANTOM V Fold 2 भारत में लॉन्च, कीमत इतनी

कहा जा रहा है कि इस लेटेस्ट कलर वेरिएंट में कोई अपडेट नहीं होंगे, क्योंकि कंपनी सिर्फ फोन को नए रंग ऑप्शन में ला रही है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि इस लेटेस्ट कलर वेरिएंट को भारतीय मार्केट में भी पेश किए जाएंगे।  

भारत में मौजूद कलर वेरिएंट की कीमत
जुलाई में लॉन्च हुए रेज़र 50 अल्ट्रा के  12GB+512GB वैरिएंट की भारत में शुरुआती कीमत 99,999 रुपए है, जिसे अमेजन से मात्र 79,999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।वहीं, Edge 50 Neo के 8GB+256GB मॉडल के 23,999 की कीमत पर भारत में पेश किया गया था, जिसे अब यूजर्स फ्लिपकार्ट से 21,999 रुपए की कीमत पर खऱीद सकते हैं। 

Motorola Razr 50 Ultra के भारतीय वेरिएंट के स्पेक्स 
Motorola Razr 50 Ultra फोन में 6.9 इंच की डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस से लैस है। फोन में पानी और डस्ट से बचाव के लिए IPX8 रेटिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही पावर के लिए हैंडसेट में 4200mAhकी बैटरी मिलती है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड प्लस मैक्रो सेंसर उपलब्ध है। वहीं यूजर्स को बेहतरीन रील्स और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट शूटर मिल जाता है।

Edge 50 Neo की खूबियां 
मोटोरोला के Edge 50 Neo फोन में  6.4 इंच की P-OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। प्रोसेसर के लिहाज से फोन में Dimensity 7300 चिपसेट है, जो12GB रैम और 512GB इंटरल स्टोरेज के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 4,310mAh की बैटरी मिल जाती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 50MP का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर वाला  मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड समेत 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट शूटर मिल जाता है। 

5379487