Logo
MWC 2024: टेक्नो ने बार्सिलोना में चल रहे MWC 2024 इवेंट में अपने Tecno Camon 30 Premier 5G फोन को लॉन्च किया है, जो 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यहां इस फोन के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

MWC 2024: टेक्नो ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) इवेंट के दौरान Tecno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो कैमन 30 सीरीज में Tecno Camon 30, Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Pro 5G भी शामिल है, जिसे हम कवर चुके हैं। यहां हम Tecno Camon 30 Premier 5G और Tecno Camon 30 Pro 5G को कवर कर रहे हैं।

Tecno Camon 30 Premier 5G, Camon 30 Pro 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Camon 30 Premier 5G और Camon 30 Pro 5G में 6.78-इंच AMOLED पैनल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जबकि प्रो मॉडल में LTPO सपोर्ट का अभाव है, वहीं प्रीमियर मॉडल में इसका सपोर्ट मिलता है। प्रीमियर मॉडल की स्क्रीन 1264 x 2780 पिक्सल का 1.5K रेजोल्यूशन प्रदान करती है, जबकि प्रो संस्करण 1080 x 2436 पिक्सल का फुल HD + रेजोल्यूशन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ टेक्नो का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, मात्र 7,999 रुपए में, मिलेंगे iPhone Pro जैसे फीचर्स

दोनों स्मार्टफोन में डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा चिपसेट है। जबकि कैमोन 30 प्रो 5G 8GB रैम और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है, वहीं प्रीमियर वर्जन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज प्रदान करता है। प्रीमियर वर्जन में 12GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है, जिसका मतलब है कि डिवाइस के रैम को 24GB तक विस्तार किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 200MP कैमरे वाले 5G फोन पर 26,000 की छूट, Flipkart पर हुआ Out Of Stock, Amazon से जल्द करें ऑर्डर

Camon 30 Premier और Camon 30 Pro 5G में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस आते हैं। दोनों फोन HiOS 14 आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं। इसके अलावा, दोनों डिवाइस में एक IR ब्लास्टर, एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

कैमरा सेटअप
दोनों डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस है। प्रो वेरिएंट में पीछे की तरफ तीसरे कैमरे के रूप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जबकि प्रीमियर वर्जन में 70mm फोकल लेंथ और 60x हाइब्रिड जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है।

यह भी पढ़ेंः Vivo Y200e 5G की पहली सेल पर 1,500 रुपए की छूट, Flipkart और Amazon से जल्द करें ऑर्डर, यहां जानें फीचर्स-कीमत

प्रीमियर मॉडल में टेक्नो का पोलारएस इमेजिंग सिस्टम, एक डेडीकेटेड ISP भी है, जो HDR वीडियो के लिए AI नॉइस में कमी, 4K अल्ट्रा नाइट विजन वीडियो और सटीक स्कीन टोन (accurate skin tones) प्रदान करने जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।

Tecno Camon 30 और Tecno Camon 30 5G के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

5379487