Logo
Noise 4 wireless headphones launched: नॉइस ने अपने नए वायरलेस हेडफोन Noise 4 को लॉन्च कर दिया है। ये हेडफोन 40mm ड्राइवर के साथ 70 घंटों की बैटरी लाइफ देते हैं।

Noise 4 wireless headphones launched: टेक कंपनी Noise ने अपने नवीनतम वायरलेस हेडफोन Noise 4 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये हेडफोन्स AI-एन्हांस्ड ENC टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का कहना है कि इन बड्स को केवल 10 मिनट चार्ज करने पर 300 मिनट तक का प्लेटाइम मिलता है। यहां हम इन हेड्फोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।   

Noise 4 वायरलेस हेडफ़ोन की खूबियां 
Noise 4 वायरलेस हेडफ़ोन फोल्डेबल डिजाइन के साथ है, जिसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है। ब्रांड ने इन हेडफोन्स को 2 कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक और कैलम बेज में पेश किया है। इन हेडफ़ोन में गहरे बास के साथ मज़बूत और क्लीयर साउंड के लिए 40mm ड्राइवर दिया गया हैं। कंपनी के मुताबिक, इन्हें एक बार चार्ज करने पर 70 घंटे तक म्यूजिक बजा सकते हैं, जो इन्हें लंबी यात्राओं या व्यस्त दिनों के लिए बेहतरीन बनाता है।

Noise 4 में AI-एन्हांस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) शामिल है, जो शोर वाली जगहों पर भी कॉल को साफ़ करता है। इंस्टाचार्ज फ़ीचर आपको सिर्फ़ 10 मिनट चार्ज करने पर 300 मिनट तक का प्लेटाइम देता है।

डुअल-डिवाइस पेयरिंग के साथ, आप आसानी से अपने फोन, टैबलेट या लैपटॉप के बीच स्विच कर सकते हैं। ब्लूटूथ 5.4 तकनीक स्थिर कनेक्टिविटी, लंबी रेंज और लो-लेंटेसी प्रदान करती है। ये हेडफ़ोन IPX5 रेटिंग के साथ वाटर-रेसिस्टेंट भी हैं, जो उन्हें वर्कआउट और आउटडोर गतिविधियों के लिए उपयुक्त बनाता है।

Noise 4 की कीमत और उपलब्धता
Noise 4 वायरलेस हेडफ़ोन gonoise.com, Amazon और Flipkart पर INR 2,499 में उपलब्ध होंगे। अगर आप इन्हें कंपनी की वेबसाइट से खरीदते हैं, तो आपको INR 200 की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
 

ये भी पढ़ेः- boAt Stone 352 Pro लॉन्च: 12 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा सिग्नेचर साउंड; चेक करें कीमत 

5379487