Noise Air Buds Pro 6: नॉइस ने अपने नए Air Buds Pro 6 TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। यह Air Buds 6 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें 49dB हाइब्रिड ANC, LHDC ऑडियो कोडेक और 43 घंटे की बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बड्स की कीमत सिर्फ ₹3,499 रखी गई है, जो इसे बजट सेगमेंट में एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती है। आइए इसकी खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Noise Air Buds Pro 6 की खासियतें
यह नया मॉडल 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स और 49dB हाइब्रिड एंटी-नॉइज कैंसलेशन (ANC) तकनीक के साथ आता है, जो यूजर्स को भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। खास बात यह है कि इसमें LHDC कोडेक सपोर्ट दिया गया है, जो SBC कोडेक की तुलना में 3 गुना अधिक डेटा ट्रांसमिशन करके 24-bit हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो प्रदान करता है।
इस ईयरबड्स की सबसे खास बात इसकी 43 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ, जिसमें ईयरबड्स 7 घंटे और चार्जिंग केस से अतिरिक्त 36 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। इंस्टाचार्ज टेक्नोलॉजी के जरिए मात्र 10 मिनट की चार्जिंग पर 150 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिल जाता है।
इसके अलावा, गेमर्स के लिए Noise Air Buds Pro 6 में 50ms का अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड दिया गया है, जबकि IPX5 रेटिंग इसे पसीने और हल्की बारिश से सुरक्षित बनाती है।
Noise Air Buds Pro 6: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
नॉइस एयर बड्स प्रो 6 को स्लेट ब्लैक, निंबस ग्रे और पेटल पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत ₹3,499 रखी गई है। यह ईयरबड्स 9 अप्रैल से नॉइस की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
ऑफर्स की बात करें तो प्री-ऑर्डर के लिए ग्राहक ₹499 का पेमेंट कर ₹999 के कूपन का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें यह प्रोडक्ट ₹2,500 में मिल जाएगा।