Logo
Nubia Z60 Ultra's ultra leading version launched: नूबिया अपना नवीनतम स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra को लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस  50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आता है।

Nubia Z60 Ultra's ultra leading version launched: नूबिया अपना नवीनतम स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस फोन का रिफ्रेश वर्जन लॉन्च किया है। नूबिया Z60 अल्ट्रा लीडिंग वर्शन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और सिल्वर में आता है। यहां हम इस लेटस्ट स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Nubia Z60 Ultra के स्पेसिफिकेशन 
जैसा कि ऊपर बताया ये फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसका ब्लैक कलर वेरिएंट 1.15mm ग्रेटिंग रेसिंग पैटर्न और 25μm माइक्रो-एचिंग प्रोसेस के साथ आता है, सिल्वर वेरिएंट 5μm माइक्रो-आइस क्रिस्टल एचिंग और 25μm माइक्रो-एचिंग प्रोसेस से लैस है। रेगुलर वर्शन की तरह ही, फोन में साइड में स्लाइडिंग बटन दिया गया है। यह बटन कैमरा ट्रिगर करने सहित कई कंट्रोल प्रदान करता है।

फोन एक बॉक्सी डिज़ाइन के साथ आता है जो कैमरा आइलैंड में मामूली बदलावों के साथ मूल वर्शन से काफी मिलता-जुलता है। कैमरे की बात करें तो, फोन में 50MP (1/1.49″) f/1.59 मुख्य कैमरा है जिसमें 16+6P लेंस है जो 35mm के बराबर फोकल लंबाई प्रदान करता है। इसे अल्ट्रावाइड (7P एस्फेरिकल लेंस के साथ) के लिए एक और 50MP 1/1.55″ सेंसर और 85mm (3.3x) टेलीफोटो के लिए 64MP (1/2″) सेंसर के साथ जोड़ा गया है। पीछे के तीनों कैमरे OIS को सपोर्ट करते हैं।

सामने की तरफ 400 PPI पिक्सेल डेनसिटी वाली 6.8-इंच 2.5D लचीली 120Hz AMOLED स्क्रीन है। यह पैनल 1500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस देता है। इसके अलावा हैंडसेट में 100% DCI-P3 वाइड कलर गैमट को कवर करता है, और 2160Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ेः- लड़कियों को दीवाना बनाने शाओमी ला रहा पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi फोन, लुक देखते ही हार बैठोगे दिल; देखें फीचर 

“लीडिंग वर्शन” फ़ोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप (मूल वर्शन जैसा ही) द्वारा संचालित है। इसे LPDDR5X RAM + UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फ़ोन में 6000mAh की बैटरी है जिसकी ऊर्जा घनत्व 750Wh/L है। यह ऊर्जा घनत्व मानक ग्रेफाइट एनोड बैटरी की तुलना में 16% अधिक बताया जाता है।

Nubia Z60 Ultra की कीमत और उपलब्धता:
ब्रांड ने इस फ़ोन को ग्लोबली मार्केट में 4 कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB शामिल है। इसके बेस वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत $649 ( लगभग 54,330 रुपए), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत $699 ( लगभग 58,515 रुपए), 16GB + 512GB मॉडल की कीमत $779 ( लगभग 65,212 रुपए) और टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB की कीमत $879 ( लगभग 73,584 रुपए) है। 

ये भी पढ़ेः- Realme Narzo N61: रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर के साथ 29 जुलाई को लॉन्च होगा रियलमी का धांसू फोन; जानें कीमत-फीचर 

5379487