numBer Super Buds GT M9 launched: numBer ने भारतीय मार्केट में अपने वायरलेस इयरबड्स की एक नई लाइन Super Buds GT M9 को पेश कर दिया है। इन इयरबड्स में RGB लाइट के साथ कई धांसू गेमिंग फीचर्स दिए गए है। ब्रांड ने इन बड्स को 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह बड्स 13mm ड्राइवर और 60 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। चलिए अब इन बड्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से जानते हैं।
numBer Super Buds GT M9 बड्स के स्पेसिफिकेशन
GT M9 मज़बूत बास और क्लीयर साउंड के लिए 13mm ड्राइवर के साथ अच्छी ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है। यह स्थिर कनेक्शन के लिए SBC और AAC कोडेक्स के साथ ब्लूटूथ 5.4 का उपयोग करता है। इसके अलावा बड्स में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) शोर को कम करने के लिए 32dB ANC मिलता है।
लो लेंटेसी वाला गेमिंग मोड (35ms) सहज गेमप्ले के लिए आदर्श है और इसमें ENC के साथ क्वाड माइक्रोफोन हैं जो क्लीयर कॉल सुनिश्चित करता है। वहीं बात करें बड्स की बैटरी लाइफ की तो इसमें कुल 60 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। कंपनी का कहना है कि टाइप-सी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इन बड्स को मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर 3 घंटे का प्लेबैक मिलता है।
इसमें म्यूजिक, कॉल और गेम मोड को मैनेज करने के लिए टच कंट्रोल हैं और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट हैंड्स-फ्री कंट्रोल प्रदान करता है। खास बात है कि इसमें आपको डुअल पेयरिंग की सुविधा भी मिलती हैं। इसके जरिए आप एक साथ दो डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं और IPX5 वाटर रेजिस्टेंस उन्हें स्वेटप्रूफ बनाता है।
numBer Super Buds GT M9 बड्स की कीमत और उपलब्धता
numBer सुपर बड्स GT M9 की कीमत 1,349 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। ये ईयरबड्स ब्लैक, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ेः- Redmi G Pro गेमिंग लैपटॉप लॉन्च: 240Hz रिफ्रेश रेट और 3ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर; देखें कीमत