OnePlus 12 sale Live In India: वनप्लस ने हाल ही में अपने वनप्लस 12 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जो आज यानी 30 जनवरी से पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गया। डिवाइस पर लॉन्च ऑफर के तहत बंपर छूट भी मिल रहा है। यहां इसकी कीमत, लॉन्च ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है।
OnePlus 12: कीमत और लॉन्च ऑफर
कंपनी ने वनप्लस 12 को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹64,999 है। जबकि, 16GB + 512GB मॉडल को ₹69,999 में लॉन्च किया गया है। लेकिन, लॉन्च ऑफर में ICICI Bank Credit Card और One Card से पेमेंट करने पर तत्काल ₹2,000 की छूट मिल रही है। इच्छुक ग्राहक ₹10,000 तक ट्रेड-इन बोनस ऑप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं।
वनप्लस 12 सिल्की ब्लैक और फ्लोई एमराल्ड कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे इसे Amazon, Oneplus Store App, OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, Croma सहित अन्य जगहों से खरीद सकते हैं।
OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6.82 इंच 10-बिट कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल (QHD+) और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
फोटोग्राफी के लिए आपको इस स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP Sony LYT 808 प्राइमरी सेंसर, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रावाइड यूनिट और 64MP ओमनीविजन OV64B 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः itel अगले महीने भारत में लॉन्च करेगा 3 नए स्मार्टफोन, सभी दमदार फीचर्स से होंगे लैस
हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली 5,400mAh की बड़ी बैटरी पैक है। इससे भी बड़ी खासियत बैटरी को चार्ज करने के लिए मिलने वाली 100W वायर्ड के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी विजन, डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, वाईफाई 7, यूएसबी 3.2 जेन 1, एक अलर्ट स्लाइडर, एक इंफ्रारेड सेंसर और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन शामिल है।