Logo
OnePlus 12: अमेजन पर Amazon Prime Day 2024 सेल थोड़े ही समय में शुरू होने वाली है। इस सेल में OnePlus 12 फोन पर सीधे 7000 रुपए का धांसू डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

OnePlus 12 price cut: वनप्लस यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं। यदि आप वनप्लस का कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। दरअसल वनप्लस ने अपने धांसू फोन OnePlus 12 की कीमत में बढ़ी कटौती कर दी है। ये डिस्काउंट ग्राहकों को Amazon Prime Day 2024 के दौरान मिलेगा। यहां हम आपको इस फोन की ऑफर प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।  

OnePlus 12 पर ऑफर
अमेजन की कल शुरू होने वाली प्राइम डे सेल 2024 में OnePlus 12 स्मार्टफोन तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होगा। वर्तमान में इस फोन की कीमत 59,999 रुपए है लेकिन कल यानी 20 जुलाई के बाद आप इस फोन को मात्र 52,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। इस प्रकार आप सीधे 7 हजार रुपए का तगड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं। यह प्राइस और ऑफर 12GB RAM वाले वेरिएंट पर उपलब्ध होगा। 

यूजर्स इस डिस्काउंट का फायदा ICICI बैंक या OneCard के इस्तेमाल पर उठा सकेंगे। ध्यान दें, OnePlus 12 पर मिलने वाले इस डिस्काउंट का लाभ Amazon Prime Day 2024 सेल में ही उठाया जा सकेगा। बता दें, यह सेल सिर्फ 20 जुलाई से शुरू होगी और 21 जुलाई तक चलेगी। 

OnePlus 12 की स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 12 में 6.82 इंच का क्वॉडएचडी+ 2 डिस्प्ले दिया गया है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4500निट्स ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। कंपनी ने डिस्प्ले में सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की लेयर का उपयोग किया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14 आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। 

आप्टेक्स के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस तथा 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5,400एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि ये फोन मात्र 26 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। 

ये भी पढ़ेः- Xiaomi 14 Ultra vs OnePlus 12: दो धांसू फ्लैगशिप फोन, दोनों में तगड़े फीचर्स; देखें Comparison

5379487