Logo
OnePlus 12 R vs Google Pixel 8 Pro Comparison: हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 12 आर स्मार्टफोन गूगग ले धाकड़ और पावरफुल स्मार्टफोन Google Pixel 8 Pro को जबरदस्त टक्कर देता है। जबकि, गूगल फोन की कीमत 1 लाख रुपये से अधिक है और वनप्लस 12 आर की कीमत 40 हजार से भी कम है। हालांकि, कुछ मामलों में....

OnePlus 12 R vs Google Pixel 8 Pro Comparison: वनप्लस ने हाल ही में अपने OnePlus 12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो Google Pixel 8 को टक्कर देता है। दोनों डिवाइस पावरफुल बैटरी, दमदार कैमरे और बेहतरीन प्रोसेसर के साथ आते हैं।  यहां हम इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत की तुलना कर रहे हैं, जिसके बाद आप निर्णय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट हो सकता है।

OnePlus 12 R vs Google Pixel 8 Pro Comparison: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिस्प्ले
OnePlus 12R में 6.78 इंच AMOLED ProXDR डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। दूसरी तरफ, Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

प्रोसेसर
वनप्लस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 processor द्वारा संचालित है वहीं गूगल पिक्सल 8 प्रो Tensor 2 chip के साथ आता है। प्रोसेसर के मामले में लगभग दोनों डिवाइस समान हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।

बैटरी
OnePlus 12R पावरफुल 5500mAh की बैटरी और 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। दूसरी तरफ, Google Pixel 8 Pro में भी 5050 mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ कंपनी 30W वायर चार्जिंग और 23W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है।

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: आईफोन से कम नहीं सैमसंग का नया फोन, हर मामले में देता है जबरदस्त टक्कर

कैमरा
वनप्लस 12 आर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP मेन सोनी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, गूगल पिक्सल 8 प्रो के रियर में भी तीन कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP मेन कैमरा के साथ दो 48MP के कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस गूगल फोन में 10.5MP का फ्रंट कैमरा है।

रैम और स्टोरे
OnePlus 12R को दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB 128GB और 16GB+ 256GB में लॉन्च किया गया है। वहीं, Google Pixel 8 Pro 12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ साथ आता है।

सॉफ्टवेयर
वनप्लस 12R OxygenOS 14 पर आधारित Android 14 पर काम करता है। दूसरी तरफ, गूगल पिक्सल 8 प्रो भी Android 14 पर काम करता है। हालांकि, गूगल ने दावा किया है कि डिवाइस को 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगी।

OPPO Reno 11 Pro 5G VS Redmi Note 13 Pro Plus 5G: दो नए स्मार्टफोन की बाजार में धूम, कीमत में मामूली फर्क...चुनें बेस्

OnePlus 12 R vs Google Pixel 8 Pro Comparison: कीमत
OnePlus 12R के 8GB 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 16GB+ 256GB मॉडल की कीमत 45,999 रुपये है। वहीं, Google Pixel 8 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,06,999  और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 1,13,999 रुपये है।

किसे खरीदना चाहिए?
वनप्लस 12 आर उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है, जो अच्छे प्रदर्शन, लंबी बैटरी लाइफ के साथ एक बजट स्मार्टफोन चाहते हैं। वहीं, Google Pixel 8 Pro उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जिनकी बजट अधिक हो और एडवांस सॉफ्टवेयर चाहते हैं। बता दें कि, वनप्लस 12 आर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध और इसकी सेल 6 फरवरी से शुरू होगी।

5379487