OnePlus 12R Launch Date Price In India: वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन वनप्लस 12 R को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में। यह स्मार्टफोन वनप्लस एस 3 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने वनप्लस 12 आर की आधिकारिक लॉन्च डेट 23 जनवरी रखी है। इसी बीच लॉन्च से कुछ दिन पहले OnePlus 12R को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गाय है, जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है।
OnePlus 12R गीकबेंच लिस्टिंग
गीकबेंच लिस्टिंग में वनप्लस 12R का मॉडल नंबर CPH2611 दिखाया गया है। स्मार्टफोन सिंगल-कोर राउंड में 1554 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4484 अंक हासिल करने में कामयाब रहा है। लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलेगा और 16 जीबी रैम पैक करेगा। लेकिन उम्मीद है कि डिवाइस अन्य वेरिएंट में भी आएगा।
चिपसेट में ‘Kalama’ का उल्लेख है, जिससे संकेत मिलता है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ जुड़ा हो सकता है। फोन की अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19GHz और पीक क्लॉक स्पीड 3.19GHz होगी।
OnePlus 12R के संभावित स्पेसिफिकेशन
वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 2780×1264 पिक्सल, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने के मिल सकता है। यह संभवतः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC और एड्रेनो GPU द्वारा संचालित होगा।
हैंडसेट बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 14-आधारित ऑक्सीजनओएस 14 कस्टम स्किन को बूट कर सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। अंत में, कहा जा रहा है कि कंपनी वनप्लस 12 आर को 5,500mAh की बड़ी बैटरी पैक से लैस कर सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट-वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी।
OnePlus 12R की भारत में क्य होगी कीमत?
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आगामी डिवाइस की कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ लीक और रिपोर्ट्स की मानें तो यह वनप्लस 12 आर की भारतीय बाजार में कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी।