Logo
OnePlus 13T: वनप्लस नया स्मार्टफोन OnePlus 13T को 24 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ कई दमदार फीचर्स होंगे।

OnePlus 13T:  वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13T को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। OnePlus ने चीन में अपने आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से OnePlus 13T के लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू कर दिया है। ब्रांड इस हैंडसेट को घरेलू बाजार में 24 अप्रैल को पेश करेगा। इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ शानदार डिजाइन मिलेगा, जो प्रीमियम लुक देता है। साथ ही स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite chipset का यूज किया गया है। वहीं, फोन की बैटरी क्षमता 6,000mAh से अधिक होने की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़े-ः HONOR Power: 8000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत इतनी

OnePlus 13T कलर ऑप्शन और उपलब्धता 
OnePlus 13T को चीन में 24 अप्रैल को पेश किया जाएगा। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) शुरू होगा। कंपनी ने चीन में अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपकमिंग फ़ोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दिया है। लिस्टिंग में फोन को तीन रंग ऑप्शन - क्लाउड इंक ब्लैक (Cloud Ink Black), मॉर्निंग मिस्ट ग्रे (Morning Mist Gray) और पाउडर (गुलाबी) रंग (Powder (pink)) के साथ देखा गया है।

OnePlus 13T में मिलेंगे ये खास फीचर्स 
OnePlus 13T को ColorOS 15 इंटरफ़ेस और नैरो बेज़ल के साथ एक फ्लैट 6.32-इंच डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज़ किया गया है। फोन की बैटरी क्षमता 6,000mAh से अधिक होगी। इमेज में फोन पर एक चौकोर डिज़ाइन के साथ एक डुअल रियर कैमरा यूनिट दिखाई देती है। अलर्ट स्लाइडर के बजाय एक नई 'शॉर्टकट Key' शामिल करने की पुष्टि की गई है। इसमें मेटल बॉडी है।

ये भी पढ़े-ः Acer ने भारत में लॉन्च किए Super ZX और Super ZX PRO स्मार्टफोन, कीमत 9,990 रुपए से शुरू

हाल ही में, OnePlus 13T को AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ देखा गया था। फोन के रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल होने की संभावना है। OnePlus 13T में 80W फ़ास्ट चार्जिंग दिए जाने की उम्मीद है। फोन का डिस्प्ले 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला होने की अफवाह है।
 

ch ad
5379487