Logo
वनप्लस ने अपना नया magnetic power bank लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस बेहद पतले और कॉम्पैक्ट साइड के साथ आता है, जिसे आप जेब में रखकर भी ले जा सकते हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी है।

OnePlus magnetic power bank Launched: वनप्लस ने कुछ हफ़्ते पहले चीन में नए OnePlus 13 स्मार्टफोन के साथ आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट मैग्नेटिक पावर बैंक (magnetic power bank) लॉन्च किया था। अब यह लेटेस्ट मैग्नेटिक पावर बैंक घरेलू बाजार में खरीद के उपलब्ध है। यहां नवीनतम पावर बैंक  0.8 मिमी मोटाई  के साथ आता है, जिससे एंड्रॉयइड और आईफोन दोनों को चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में 5000mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। यहां हम इस पावर बैंक की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए देखें... 

OnePlus magnetic power bank के स्पसेफिकेशन 
वनप्लस के इस नए पावर बैंक में सामने की तरफ़ वनप्लस का जाना-पहचाना लोगो दिखाई देता हैं। यह एक वायरलेस बैटरी पैक है जिसे आप अपने फ़ोन के पीछे लगा सकते हैं। अल्ट्रा-थिन प्रोफाइल के मौजूदा चलन को देखते हुए, वनप्लस का दावा है कि पावर बैंक "आसानी से वॉलेट में फिट हो सकता है।" 

ये भी पढ़ेः- Infinix ZERO 40 5G vs iQOO Z9s Pro 5G: मिडरेंज में कौन-सा  स्मार्टफोन है बेस्ट, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सभी अंतर

मज़बूत 5 सीरीज़ एविएशन एल्युमीनियम से बना, इसका वज़न सिर्फ़ 120 ग्राम है और सबसे पतले हिस्से पर इसका डायमेंशन सिर्फ़ 0.88 सेमी है। हालाँकि यह नए OnePlus 13 के लिए खास तौर पर बनाया गया लगता है, क्योंकि इसका निचला हिस्सा कैमरे को ब्लॉक होने से बचाता है, लेकिन पावर बैंक की मैग्नेटिक क्षमताएँ OnePlus फ़ोन से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। यह एक्टिव टेम्प्रेचर कंट्रोल के लिए NTC प्रतिरोधकों का उपयोग करता हैृ। इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यह iPhones के लिए वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

 इसमें नीचे की तरफ़ चार छोटी लाइट हैं जो बची हुई पावर को दर्शाती हैं, जबकि साइड में एक बटन है जिससे यूज़र पावर बैंक को एक्टिव कर सकते हैं। हालाँकि सिर्फ़ 5000mAh की क्षमता के साथ, यह OnePlus 13 की बड़ी 6000mAh बैटरी को एक बार में पूरी तरह से चार्ज नहीं कर सकता है। 

ये भी पढ़े-ः Vivo X200 सीरीज की 22 नवंबर को होगी एंट्री: 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा; देखें फीचर्स

OnePlus magnetic power bank की कीमत 
OnePlus मैग्नेटिक पावर बैंक की कीमत 149 युआन (लगभग 1,738 रुपए) है। दिलचस्प बात यह है कि OnePlus की पैरेंट कंपनी Oppo ने भी उसी दिन समान स्पेसिफिकेशन वाले एक समान मैग्नेटिक पावर बैंक का अनावरण किया। दोनों पावर बैंक 5000mAh क्षमता, विभिन्न डिवाइस के लिए वायरलेस चार्जिंग और पोर्टेबिलिटी के लिए हल्के डिज़ाइन की पेशकश करते हैं।
 

5379487