Logo
OnePlus ने साल के आखिरी महीने में अपना नया 5G स्मार्टफोन(5G SmartPhone) OnePlus 12 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी ने चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। 

OnePlus 12 Launch: OnePlus ने साल के आखिरी महीने में अपना नया 5G स्मार्टफोन(5G SmartPhone) OnePlus 12 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी ने चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है।

OnePlus 12
OnePlus 12
 6.82 इंच की डिस्प्ले के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा

आपको बात दें कि स्मार्टफोन में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले(OnePlus 12 Display) दी गई है। साथ ही 50 मेगापिक्सल(50 MP) का प्राइमरी कैमरा भी  दिया गया है।

कंपनी ने OnePlus के इस स्मार्टफोन में 100 वाट(100 W) के फास्ट चार्जिंग को  सपोर्ट करने वाली 5,400mAh की बैटरी(OnePlus 12 Battery) दी गई है।  

OnePlus 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस(OnePlus 12 Feature)
  1. स्मार्टफोन के स्क्रीन का  रेजोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल हैं। 
  2. रिफ्रेश रेट 120Hz
  3. यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।
  4. वहीं यह 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करती है।
  5. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, GNSS, NFC और यूएसबी टाइप सी 3.2 पोर्ट शामिल है। 
  6. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
OnePlus 12 Feature
OnePlus 12 Feature
OnePlus 12 की कीमत(OnePlus 12 Price)
  • OnePlus 12 के 12GB + 256GB की कीमत लगभग 50,455 रुपये, 16GB + 512GB की कीमत लगभग 56,709 रुपये, 16GB + 1TB की कीमत लगभग 62,547 रुपये और 24GB + 1TB की कीमत लगभग 68,386 रुपये है। 
  • यह फोन Rock Black, Pale Green और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 
  • फोन के प्री-ऑर्डर आज यानी कि 5 दिसंबर से शुरू होंगे और बिक्री 11 दिसंबर से शुरू होगी।
5379487