Logo
OnePlus Nord CE 4 5G VS Infinix GT 20 Pro 5G: भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च OnePlus Nord CE 4 5G और Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन में तगड़ा मुकाबला चल रहा है। इन दोनों ही फोन की कीमत भी समान है, लेकिन इनके कैमरा और डिस्प्ले बड़ा अंतर है।

OnePlus Nord CE 4 5G VS Infinix GT 20 Pro 5G: इनफिनिक्स ने 21 मई को भारतीय बाजार में अपने पावरफुल फोन Infinix GT 20 Pro 5G को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। लेकिन इस फोन को वनप्लस के नए फोन OnePlus Nord CE 4 5G से कड़ी टक्कर मिल रही हैं। क्योंकि, वनप्लस Nord CE 4 5G भी कई धांसू फीचर्स से लैस है। इसके अलावा दोनों की कीमत भी लगभग समान है। इसी को देखते हुए आज हम इन दोनों स्मार्टफोन का कंपैरिजन लेकर आए है। इससे आपको इन दोनों डिवाइसों में से किसी एक की खरीदारी करने में मदद मिलेगी। चलिए अब इनके बारें में विस्तार से जानते हैं। 

OnePlus Nord CE 4 5G: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स व कीमत 
वनप्लस का यह फोन 6.7 इंच की ऑम्लेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे 1080x2412 px (FHD+) रिजॉल्यूशन और 20.1:9 एक्सपेक्ट रटियो के साथ जोड़ा गया है। फोन में 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जो HDR 10+ को सपोर्ट करती हैं। 

यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 और Octa core Adreno 720 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें LPDDR4X 8 GB तक की रैमऔर 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन- Celadon Marble और Dark Chrome में आता है। इसमें वाटर रेजिस्सटेंस और डस्ट के लिए IP54 फीचर की सुविधा भी मिलती हैं। 

फोन में ऑप्टेक्स की बात करें, तो डिवाइस में  डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera शामिल है, जो Dual LED Flash के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए फोन में 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती हैं। कंपनी का कहना है कि यह फोन मात्र 29 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इस फोन की कीमत 24,99 रुपए है, जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया और भारत की अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Infinix GT 20 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन, फीचर्स व कीमत 
Infinix GT 20 Pro 5G में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसे 1080x2436 px (FHD+) पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1300 nits ब्राइटनेस, और 144 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ जोड़ा गया है। 

यह फोन MediaTek Dimensity 8200 Ultimate और Mali-G610 MC6 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 8 जीबी तक की रैम मिलती है। यह फोन 3 कलर ऑप्शन- Mecha Blue, Mecha Orange,और  Mecha Silver के साथ आता है। इसमें पानी और डस्ट से बचाव के लिए IP54 फीचर का उपयोग किया गया है। 

वहीं बात करें फोन में कैमरा सेटअप की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। साथ ही आपको सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। पावर के लिए फोन में 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती हैं। इसकी कीमत 24999 रुपए है। इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अन्य भारतीय रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। 

  

5379487