Logo
OnePlus Nord CE 5: वनप्लसस अपने नए स्मार्टफोन Nord CE 5 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लीक के मुताबिक, इस फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो इसके पिछले वर्जन नॉर्ड CE 4 की 5,500mAh बैटरी से काफी बड़ा अपग्रेड होगा।

OnePlus Nord CE 5: वनप्लस अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज Nord CE 5 (कोडनेम 'Honda') को लेकर बड़ा अपग्रेड देने वाला है। हालिया लीक के मुताबिक, इस फोन में 7,100mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो इसके पिछले वर्जन नॉर्ड CE 4 की 5,500mAh बैटरी से काफी बड़ा अपग्रेड है। अगर यह सच हुआ, तो यह फोन अपने सेगमेंट में बैटरी लाइफ के मामले में नया बेंचमार्क सेट कर सकता है।

पावरफुल चिपसेट के साथ लंबी बैटरी लाइफ
OnePlus Nord CE 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जो CE 4 के स्नैपड्रैगन 7 जन 3 से बेहतर परफॉर्मेंस देगा। साथ ही, UFS 3.1 स्टोरेज भी दिया जा सकता है, जिससे डेटा ट्रांसफर की स्पीड तेज रहेगी।

क्या बढ़ेगी कीमत?
वनप्लस नॉर्ड सीरीज हमेशा से अफोर्डेबल प्राइस के साथ आई है, लेकिन CE 5 में बड़ी बैटरी और बेहतर हार्डवेयर के कारण इसकी कीमत नॉर्ड CE 4 के $299 (लगभग 25,000 रुपए) से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। कंपनी ने अभी इसकी सटीकी कीमत की पुष्टि नहीं की है।

अन्य स्पेक्स का खुलासा नहीं...
फिलहाल फोन के डिस्प्ले साइज, कैमरा सेटअप और ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, नॉर्ड सीरीज के पिछले लॉन्च पैटर्न को देखते हुए यह अगले महीने तक मार्केट में आ सकता है।

5379487