OnePlus Pad Pro Launch Soon: OnePlus अपने नए Pad Pro टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। कंपनी ने इस टैबलेट को भारत में OnePlus Pad 2 के नाम से लॉन्च किया था। अब जल्द ही इसका अलगा वर्जन लॉन्च हो सकता है। नई जानकारी के मुताबिक, अगला OnePlus Pad Pro 13-इंच के बड़े डिस्प्ले और बेहतर प्रोसेसर के साथ आएगा। आए अबतक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।
OnePlus Pad Pro के संभावित फीचर्स
मौजूदा मॉडल में 12.1-इंच का डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, लेकिन नए वर्जन में 13-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 3840 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 240Hz टच-सैंपलिंग रेट, और "थ्री-जोन मल्टी-फ्रिक्वेंसी डिस्प्ले" सपोर्ट के साथ आ सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है।
OnePlus Pad Pro की लॉन्चिंग
वनप्लस Pad Pro का यह नया वर्जन जल्द आने की संभावना कम है, क्योंकि OnePlus Pad 2 को भारत में लॉन्च हुए कुछ ही महीने हुए हैं। फिलहाल, कंपनी OnePlus 13 सीरीज की ग्लोबल लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है, जिसमें OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल होंगे।
OnePlus 13 के संभावित फीचर्स
Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस OnePlus 13 को जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इसमें 6000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। रियर पर Hasselblad ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और बेहतर कूलिंग के लिए एक बड़ा कूलिंग चेंबर मिलेगा।