Logo
Oppo A3 launched soon: ओप्पो अपने धांसू स्मार्टफोन Oppo A3 को 2 जुलाई को चीन में लॉन्च करने वाला है। ये फोन 3 स्टोरेज ऑप्शन और 5,000mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है।

Oppo A3 launched soon: Oppo कथित तौर पर इन दिनों लेटेस्ट फोन Oppo A3 पर काम कर रहा है। अब ब्रांड ने ऑफिशियल तौर पर पुष्टि की है कि वह इस अपकमिंग फोन को 2 जुलाई को चीन में लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन मजबूत बिल्ड और फ्लैट स्क्रीन के साथ आता है। चलिए अब इस फोन की लॉन्चिंग से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में विस्तार से जान लेते हैं। 

Oppo A3 की संभावित कीमत 
ब्रांड Oppo A3 फोन को 3 स्टोरेज ऑप्शन में पेश करेगा। इसके बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,099 युआन (लगभग 24,206 रुपये), 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,293 रुपये) और उच्च वेरिएंट 12GB RAM और 512GB रैम की कीमत 2,599 युआन (लगभग 30,049 रुपये) हो सकती हैं। 

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशन 
ओप्पो का यह अपकमिंग फोन मजबूत बिल्ड और फ्लैट स्क्रीन के साथ दस्तक देगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन माउंटेन ग्रीन, ट्रैंक्विलिटी ब्लैक और ऑरोरा पर्पल में उपलब्ध होगा। आपको बता दें, कंपनी की ओर से अभी तक फिलहाल फोन को लेकर कोई स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं लेकिन हाल ही में चाइना टेलीकॉम की प्रोडक्ट लाइब्रेरी में डिवाइस को लिस्ट किया गया है। 

इस लिस्टिंग में फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इन लीक अपडेट्स के फोन में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसे  FHD+ रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ जोड़ा गया है। Oppo A3 फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वहीं बात करें फोन के डाइमेंशन की तो इसमें लंबाई 162.54 मिमी, चौड़ाई 75.44 मिमी, मोटाई 7.15 मिमी और वजन 179 ग्राम होगा। 

आप्टेक्स के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल होगा। Oppo A3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 या नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं फोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ेः- Vivo Y28s 5G ग्लोबली मार्केट में लॉन्च: 50MP कैमरा, Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर 

5379487