Logo
Oppo A3 launched: ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo A3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। ये फोन फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 695 SoC और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

Oppo A3 launched: ओप्पो ने चीन बाजार में अपना नया फोन Oppo A3 को लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्च अप्रैल में ब्रांड द्वारा Oppo A3 प्रो को लॉन्च करने के बाद हुआ है। ओप्पो A3 तीन कलर ऑप्शन ट्रैंक्विलिटी ब्लैक, ऑरोरा पर्पल और माउंटेन स्ट्रीम ग्रीन में उपलब्ध है। फोन के माउंटेन स्ट्रीम ग्रीन वेरिएंट में पीछे की तरफ लहरदार पैटर्न (wavy pattern) है, जो हवा में लहराती घास की याद दिलाता है।

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक का टच सैंपलिंग रेट है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i द्वारा सुरक्षित है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC और एड्रेनो 619 GPU द्वारा संचालित। 

ओप्पो A3 बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करता है। यह दो रैम विकल्पों, 8GB और 12GB में आता है, जिसमें 256GB और 512GB के स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरा 8MP का है।

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB टाइप-सी ऑडियो और बॉटम-पोर्टेड स्पीकर शामिल हैं। यह 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 और कई नेविगेशन सिस्टम को सपोर्ट करता है। ओप्पो A3 में 45W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। 

Oppo A3 की कीमत और उपलब्धता
Oppo A3 की कीमत 8GB + 256GB मॉडल के लिए 1599 युआन ( लगभग 18,357 रुपए) है, 12GB + 256GB मॉडल के लिए 1799 युआन ( लगभग 20,653 रुपए) और 12GB + 512GB मॉडल के लिए 2099 युआन (लगभग 24,097 रुपए) है। यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 5 जुलाई को चीन में पहली बिक्री की जाएगी। 

ये भी पढ़ेः- Samsung W25 जल्द देगा दस्तक: लॉन्चिंग से पहले SM-W9025 मॉडल नंबर के साथ डेटाबेस पर हुआ स्पॉट; जानें फीचर

5379487