Oppo A3 Pro 5G : ओप्पो अपने नए धामेकदार फोन Oppo A3 Pro 5G को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में हैं। लॉन्च से पहले डिवाइस को कई ग्लोबली सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जहां फोन की बैटरी और डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी सामने आई है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके ग्लोबली लॉन्च के लिए कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आपको बता दें, कंपनी इस फोन को पहले चीन में लॉन्च कर चुकी हैं।
इस डिवाइस को इसके मॉडल नंबर "CPH2639" से पहचाना जाता है, को इंडोनेशिया के SDPPI में लिस्टिड किया गया था और यूरोफिन्स द्वारा सर्टिफाइड किया गया था। इस लिस्टिंग से फोन में 10W, 20W और 45W तक की फ़ास्ट चार्जिंग कैपेसिटी सपोर्ट का पता चला था।
वहीं यूरोफिन्स सर्टिफाइड ने डिवाइस में 4970 mAh की बैटरी की ओर भी इशारा किया, जिसे 5000 mAh तक की बैटरी के तौर पर एक्सपेक्टेड किए जाने की उम्मीद हैं। इन सर्टिफिकेशन की मानें तो डिवाइस के अधिकतर स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च फोन के अनुरूप है। उम्मीद हैं कि आने वाले दिनों में डिवाइस के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकती हैं। चलिए तब तक हम चीन में लॉन्च Oppo A3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
Oppo A3 Pro 5G (China model) के स्पेसिफिकेशन
चीन में लॉन्च Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें सुरक्षा के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है और यह Android 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चलता है। डिवाइस में डाइमेंशन 7050 चिपसेट दिया गया है। फोन 8 जीबी या 12 जीबी एLPDDR4x रैम और साथ ही 12 जीबी वर्चुअल रैम के साथ उपलब्ध है। यह फोन 256 जीबी या 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए,Oppo A3 Pro 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलता है जिसे 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है। साथ ही सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। अन्य फीचर्स में डुअल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB-C पोर्ट शामिल हैं।
ये भी पढे़ः- Infinix HOT 40i: ₹9000 से भी कम में पाएं 50MP कैमरा, 256 GB ROM और 5000 mAh की पावरफुल बैटरी; जल्द करें ऑर्डर