Logo
Oppo A3 Vitality Edition Launch Soon: ओप्पो जल्द ही ए सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। यह अपकमिंग फोन- Oppo A3 Vitality Edition है। लॉन्च से पहले फोन के स्पेक्स और कीमत सामने आ गई है।

Oppo A3 Vitality Edition Launch Soon: ओप्पो अपने ओप्पो ए3 विटैलिटी एडिशन 5जी स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। डिवाइस को चाइना टेलीकॉम वेबसाइट पर देखा गया है, जिसमें इसके सभी प्रमुख स्पेसिफिकेसन सामने आए हैं। इस फोन का मॉडल नंबर PKD110 है, जो जल्द ही चीनी बाजार में दस्तक दे सकता है। आइए अब तक सामने आए विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Oppo A3 Vitality Edition के स्पेसिफिकेशन का खुलासा
अपकमिंग फोन में पीछे की तरफ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें दो लेंस और एक रिंग एलईडी लाइट है। इसका डाइमेंशन 165.79 x 76.14 x 7.68mm है और इसका वजन 185.7 ग्राम है। लिस्टिंग के अनुसार, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC से लैस होगा और यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 पर काम करेगा।

कैमरे को लेकर पता चलता है कि ओप्पो के इस आगामी स्मार्टफोन में 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। लिस्टिंग से इसकी बैटरी क्षमता का भी पता चलता है। फोन को पावर देने वाला 5100 mAh की बैटरी है, जो बेहतरीन बैकअप प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें: चार कैमरे और डाइमेंशन 9400 प्रोसेसर के साथ आएगा Oppo Find X8 Pro, जानें लॉन्च डेट

ओप्पो ए3 विटैलिटी एडिशन 5जी में सामने की तरफ 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.67-इंच का डिस्प्ले है। वीडियो देखने और वेब स्क्रॉलिंग के लिए यह एक अच्छा स्क्रीन साइज है, हालांकि यूजर्स फुल एचडी पैनल के शार्प विजुअल को मिस कर सकते हैं।

अन्य खासियतों में, Oppo A3 Vitality Edition में GPS, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं। इस आगामी फोन का डिजाइन पिछले महीने लॉन्च किए गए Oppo A3 Pro के भारतीय वेरिएंट से मिलता-जुलता है।

आपको बता दें कि, ओप्पो ने भारतीय बाजार के लिए चीनी OPPO A3 Pro को OPPO F27 Pro Plus के रूप में रीब्रांड है, इसलिए ऐसा लगता है कि भारतीय A3 Pro को चीन के लिए Vitality Edition के रूप में रीब्रांड किया जा रहा है।

Oppo A3 Vitality Editio की कीमत
चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग ने इस फोन की कीमत और उपलब्धता की भी जानकारी दी है। यह 12GB के सिंगल रैम ऑप्शन में आता है और दो स्टोरेज वेरिएंट: 256GB और 512GB प्रदान करता है। दोनों ही माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं।

कीमत की बात करें तो 256GB वर्जन के लिए 1,999 युआन (लगभग 23,010) और 512GB मॉडल के लिए 2,299 युआन (लगभग 26,461 रुपए) से शुरू होती है। डिवाइस तीन कलर- ब्लैक सी ऑफ फॉग, ग्रीन बैम्बू फॉरेस्ट और पर्पल क्रिसेंट मून में आता है।

5379487